दिल्ली:पति पत्नी की आपसी लड़ाई के वजह से एक चौकाने वाला मामला सामने आया.म्युनिख से बैंकॉक जा रहे लुफ्थांसा के एक विमान Lufthansa Plane को 29 नवंबर को दिल्ली में लैंडिंग करवानी पड़ी.प्लेन की लैंडिंग के पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी.बताया जा रहा है कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी.इस कहासूनी के बीच लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि जिसके बाद आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी गई.

Lufthansa Plane लड़ाई के कारण IGI एयरपोर्ट पर उतरा
लुफ्थांसा की फ्लाइट संख्या- LH772 को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा.फ्लाइट में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी हो गई, जो बहुत ज्यादा बढ़ गई. ऐसी नौबत आ गई कि विमान को दिल्ली लाना पड़ा. पति-पत्नी को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया.अधिकारियों ने बताया कि लुफ्थांसा की फ्लाइट एलएच 772 को सुबह 10.26 बजे इमरजेंसी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा.
पाकिस्तान में नहीं मिली अनुमति
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किस बात के लिए झगड़ा हुआ, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी वजह से फ्लाइट का रूट डायवर्ट करना पड़ा. उन्होंने बताया कि पहले पाकिस्तान में फ्लाइट की लैंडिंग कराने के लिए गुजारिश की गई थी लेकिन किसी वजह से उन्हें अनुमति नहीं मिली. बाद में फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट में हंगामा कर रहे पति को भी यहीं पर उतार दिया गया और उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया.
पत्नी ने की थी पति की शिकायत
एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है. अधिकारी के अनुसार, विमान से उतरने के बाद पति-पत्नी को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया गया.आपसी लड़ाई में माहौल बिगड़ गया.जिसके चलते ये कार्यवाही करनी पड़ी.