Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर हो रही वोटिंग को लेकर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद का रिएक्शन सामने आया है. बिहार विधानसभा परिषद में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे लालू प्रसाद ने दावा किया कि भाजपा और एनडीए बिहार से खत्म हो गई है और जनता का रुझान महागठबंधन की ओर है,
Loksabha Election 2024: जनता का रुझान महागठबंधन की तरफ है
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर बड़ी-बड़ी लाइने लगी हुई हैं. महागठबंधन के पक्ष में लोग एकजुट होकर मतदान कर रहे हैं. जनता का रुझान महागठबंधन की तरफ है. बीजेपी के 400 पार पर तंज कस्ते हुए लालू ने कहा कि चलिए न वो लोग तो बिहार से ही पार हो गए हैं. लालू के कहने का साफ मतलब था कि बीजेपी और एनडीए बिहार में आउट हो चुकी है.
मुसलमानों को तो आरक्षण मिलना ही चाहिए- लालू प्रसाद
वहीं दूसरी तरफ अमित शाह पर पलटवार करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा वाले जंगलराज की बात कहकर लोगो को भड़का रहे हैं. बीजेपी हार से इतनी डरी हुई है कि लोगों को भड़काने का काम शुरू कर दिया है. यी लोग लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. जनता का मन में ये सारी बातें आ चुकी हैं. बीजेपी नेताओं के यह बोलने पर की इंडी गठबंधन सरकार में आएगी तो ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुसलमानो को दे देगी. इस पर लालू ने कहा कि मुसलमानो को तो आरक्षण मिलना ही चाहिए.
दरअसल 11 नवनिर्वाचित सदस्यों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह,लाल मोहन गुप्ता, जदयू के खालिद अनवर, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, हम के संतोष कुमार सुमन और माले की शशि यादव ने मंगलवार को विधान परिषद् सदस्य के रूप में शपथ ली ही. विधान परिषद् सभागार में सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने इन्हे शपथ दिलाई है.