Loksabha Amit Shah : पहलगाम हमले के बाद हुए आपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा जारी है. सोमवार रात 1 बजे तक चली बहस के बाद आज मंगलवार को भी इस पर चर्चा जारी है.लोकसभा में मंगलवार सुबह शुरु हुई चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि सोमवार को श्रीनगर के दाचीगाम में माउंट महादेव पर जिन तीनों आतंकियों को सेना ने ऑपरेशन महादेव में मार गिराया , वे लोग वही थे, जिन्होंने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया था. गृहमंत्री शाह ने बताया कि इन आतंकियों की शिनाख्त चार लोगो ने की है, जो पहलगाम हमले के समय वहां मौजूद थे.
लोकसभा से गृह मंत्री अमित शाह LIVE
“जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए…”: अमित शाह#ATVideo #AmitShah #LokSabha #OperationSindoor | @AmitShah pic.twitter.com/HkXW49747b— AajTak (@aajtak) July 29, 2025
Loksabha Amit Shah ने आतंकियों का दिया पूरा खाका
गृहमंत्री अमित शाह ने सदन के सामने पहलगाम हमले के आतंकियों की क्राइम कुंडली खोल कर रख दी. उन्होंने सदन के सामने सेना के द्वारा आतंकियों को मार गिराए जाने की पूरी डिटेल सामने रखते हुए तीनों आतंकियों के नाम और पाकिस्तान से संबंधित उनकी पहचान भी सदन के सामने रखी. केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं बताता हूं कि कैसे इनके आका मारे गए हैं और जिन्होने इन्हें यहां भेजा उनको भी किस तरह से मारा ये भी मैं नाम और जगह से साथ बताता हूं.
अखिलेश यादव से बोलो गृहमंत्री-आतंकियों का धर्म देख दुखी मत होइये
अखिलेश यादव ने अपनी सीट से उठकर कुछ बोलने की कोशिश की तो गृहमंत्री शाह ने अखिलेश यादव के बीच बहस हो गई. अखिलेश यादव जैसे ही अपनी सीट पर खड़े हुए गृहमंत्री ने उन्हे कहा कि अखिलेशजी आप बैठ जाइये…अमित शाह ने जवाब दिया कि मैं अपेक्षा करता था कि जब ये सूचना पक्ष-विपक्ष के लोग सुनेंगे तो खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन यहां तो इनके स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर. आतंकवादी मारे गए, इसका भी इन्हें आनंद नहीं है.’
गृहमंत्री शाह ने बताया कैसे दिया गया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम
गृहमंत्री ने बताया कि 7 मई को 1 बजकर 26 मिनट पर हमारा काम समाप्त हो गया था. हमारे डीजीएमओ ने पाकिस्तान के डीजीएमओ को बता दिया कि हमने किन आतंकी ठिकानों पर हमला किया है. हमारी सरकार मनमोहन सिंह की तरह हमलों के बाद भी बैठी नहीं रही.हमने आतंकी ठिकानों पर जो हमला किया, उसे पाकिस्तान ने अपने ऊपर हमला मान लिया. उनसे यहीं गलती हो गई.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ को सूचित किया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी ज़मीन पर आतंकी ढाँचे पर हमला किया है। यह मनमोहन सिंह की सरकार जैसा नहीं हो सकता कि आतंकवादी आकर हमें मार डालें और हम चुपचाप बैठे रहें…@AmitShah in #LokSabha pic.twitter.com/C2F8y3dE5j
— SansadTV (@sansad_tv) July 29, 2025
दाचीगाम में मारे गये आंतंकियो के बारे में गृहमंत्री शाह ने कहा कि इस मामले में किसी को संशय रखने की जरूरत नहीं है. हमारे पास बैलस्टिक रिपोर्ट रिपोर्ट है, जिसे 6 वैज्ञानिकों ने क्रॉसचेक किया है. सुबह 4 बजकर 46 मिनट पर सभी 6 5वैज्ञानिकों ने वीडियो फोन करके ये आश्वस्त किया कि आतंकियो के पास से जो राइफलें मिली है, उनकी गोलियां और पहलगाम में चलाई गई गोलियों 100 फीसदी एक ही हैं.