बुधवार को Lok Sabha Elections 2024 के दूसरे चरण का प्रचार थम गया. अब शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों की 89 सीटों पर Lok Sabha Elections 2024 के लिए मतदान होगा. इस बार जिन राज्यों में मतदान होगा वो हैं, असम (5 सीट), बिहार (5 सीट), छत्तीसगढ़ (3 सीट), कर्नाटक (14 सीट), केरल (20 सीट), मध्य प्रदेश (7 सीट), महाराष्ट्र (8 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीट ), राजस्थान (13 सीट), और पश्चिम बंगाल (3 सीट).
Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटो पर होगा मतदान
बात उत्तर प्रदेश की करें तो यहां दूसरे चरण में भी 8 सीटो पर मतदान होगा. जिन सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं वे हैं- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ, मथुरा और बुलन्दशहर. रामायण के राम अरुण गोविल मेरठ से रेस में हैं और एक्ट्रेस हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं.
1. अमरोहा सीट पर दानिश अली क्या बरकरार रख पाएंगे अपनी जीत
बीएसपी सांसद दानिश अली जिन्हें सदन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने गालियां दी थी इसबार इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार है. दूसरे चरण में मतदान में जाने वाली सीटों में से अमरोहा अकेली ऐसी सीट है जहां 2019 में बीजेपी को हार मिली थी. इस बार बीजेपी इस हार को जीत में बदले के लिए पूरी ताकत लगा रही है. उसने इंडिया के दानिश अली के सामने कुंवर सिंह तेवर को मैदान में उतारा है.
इन दोनों के अलावा इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी है. जिसमें से 6 निर्दलिय है. 2019 में सपा गठबंधन के साथ लड़ने वाली बीएसपी ने ये सीट जीती थी इस बार बीएसपी ने मुजाहिद हुसैन को प्रत्याशी बनाया है.
2. रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल है उम्मीदवार
मेरठ लोकसभा सीट: मेरट सीट इस बार स्टार सीट बन गई है यहां से बीजेपी ने रामानंद सागर के सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है. 2009 से ये सीट बीजेपी के पास रही है. लेकिन इस बार बीजेपी ने अपने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काट अरुण गोविल पर दाव लगाया है. वहीं बात समाजवादी पार्टी की करें को एसपी ने यहां दो बार उम्मीदवार बदला है, पहले एसपी ने दलित चेहरे प्रत्याशी भानु प्रताप को टिकट दिया था लेकिन फिर उसने सरधना से विधायक अतुल प्रधान को टिकट दे दिया, लेकिन आखिर में दोनों का पत्ता कट कर टिकट मिला सुनीता वर्मा को. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को प्रत्याशी बनाया है.
3. बागपत-मौजूदा बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह को नहीं मिला टिकट
बागपत लोकसभा सीट: 2019 में इस सीट से खुद आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने चुनाव लड़ा था. इस बार आरएलडी बीजेपी के साथ गठबंधन में है. एनडीएम में इसे दो सीट मिली है जिसमें से एक सीट पर पहले चरण में मतदान हो गया और बागपत में दूसरे चरण में वोट पड़ेंगें. इसबार भी इस सीट पर आरएलडी का कब्जा है लेकिन इस बार प्रत्याशी जयंत चौधरी नहीं राजकुमार सांगवान है. जिनका मुकाबला सपा ने मनोज चौधरी और बसपा ने प्रवीण बैंसला से होगा. फिलहाल इस सीट से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह हैं जिन्होंने 2019 में जयंत चौधरी को हराया था.
4. गाज़ियाबाद-दो बार के सांसद वीके सिंह को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया
गाजियाबाद लोकसभा सीट: पूर्व सेना चीफ वीके सिंह की इस सीट पर मुकाबला बीजेपी के अतुल गर्ग, कांग्रेस की डॉली शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के नंद किशोर पुंडरी में है. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता और पूर्व सेना अध्यक्ष वीके सिंह यहां से सांसद थे लेकिन इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है.
5.गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा फिर मौदान में हैं
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट: गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद महेश शर्मा पर फिर भरोसा जताया है. जबकि एसपी ने डॉ. महेंद्र नागर और बीएसपी ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है.
6. बुलंदशहर में बीजेपी ने तीसरी बार डॉ. भोला सिंह पर भरोसा जताया है
बुलंदशहर लोकसभा सीट: बुलंदशहर में भी बीजेपी ने अपने दो बार के सासंद डॉ. भोला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. बुलंदशहर एक सुरक्षित सीट है. बीएसपी ने यहां से गिरीश चंद्र जाटव को मैदान में उतारा है तो इंडिया गठबंधन ने यहां से कांग्रेस ने शिवराम वाल्मीकि को टिकट दिया है.
7.अलीगढ़ से बीजेपी ने दो बार के सांसद सतीश गौतम दिया है टिकट
अलीगढ़ लोकसभा सीट: अलीगढ़ सीट पर भी बीजेपी ने अपने दो बार के सांसद सतीश गौतम को टिकट दिया है. वहीं इंडिया गठबंधन ने यहां एसपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह पर भरोसा जताया है. बीएसपी ने हितेंद्र उपाध्याय बंटी को टिकट दिया है.
8. मथुरा से तीसरी बार हेमा मालिनी मैदान में है
मथुरा लोकसभा सीट: ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मथुरा सीट से तीसरा बार बीजेपी की प्रत्याशी है. हेमा 2014 और 2019 दोनों बार यहां से जीती है दोनों बार उन्होंने जयंत चौधरी को यहां से हराया था. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस ने मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह से है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: स्मृति ईरानी का तंज, कहा-जीजाजी को जगदीशपुर पता है, कांग्रेस…