Lok Sabha Election 2024: 2024 के चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिनों का इंतज़ार है. 7 चरणों में होने वाले चुनाव से पहले चुनावी नतीजों को लेकर कुछ सर्वे किये गए जिसमें हैरान कर देने वाले खुलासे हुए है. सर्वे के नतीजे जानने से पहले अगर हम आप से पूछे कि 2024 का चुनाव कौन जीतगा या कौन हारेगा तो ज्यादातर लोगों का मानना है की तीसरी बार मोदी सरकार सत्ता मेआने वाली है. बीजेपी नेता भी फुल कॉन्फिडेंस के साथ हर चुनावी सम्बोधन में यही बोलते नज़र आते है और 400 पार की बाते कर रहे है लेकिन एक सर्वे में आये नतीजों के मुताबिक ये बीजेपी को पंजाब में झटका लग सकता है,
पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 7 सीटों पर मिल सकती है जीत-सर्वे
दरअसल सर्वे रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब और तमिलनाडु में बीजेपी का सत्ता में आना इम्पॉसिबल है. ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मजबूत पर है . बता दें कि सी वोटर के सर्वे के मुताबिक पंजाब की सीटों पर एक सर्वे किया. इस सर्वे में कुछ लोगो से पूछा कि केंद्र सरकार के कामकाज से खुश हैं. इसके अलावा लोग किसको वोट देने की सोच रहे हैं. सर्वे के अनुसार पंजाब में कांग्रेस को 13 में से 7 सीटों पर जीत मिल सकती है. आप को 4 में से 2 सीटों पर जीत मिल सकती है.
आपको बता दें कि इस सर्वे के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल को एक भी सीट मिलने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है. वहीं अगर वोटशेयर की बता की जाए तो 30.4 फीसदी और NDA को 20.6 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 1 जून को पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर चुनाव होने जा रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अगुआई वाले गठबंधन को 8 सीटों पर कामयाबी हासिल हुई थी और बीजेपी को सिर्फ दो सीटें ही मिली थी. आम आदमी पार्टी को एक सीट और शिरोमणि अकाली दल को दो सीट मिली थीं.
ये भी पढ़ें: नीलगिरी में Rahul Gandhi के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने की जांच, फिर वायनाड पहुंचे राहुल
कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट का ऐलान किया है. जिसमे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का भी ऐलान हुआ. चन्नी को जालंधर सीट से टिकट दिया गया है. वहीं चंडीगढ़ की सीट पर मनीष तिवारी पर इस बार भरोसा जताया है. पंजाब में कांग्रेस ने सांसदों गुरजीत सिंह ओजला को अमृतसर से जबकि अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब सुरक्षित लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. पूर्व सांसद धरमवीर गांधी को पटियाला से कांग्रेस ने टिकट दिया है.
Lok Sabha Election 2024:तमिल नाडु की सभी 39 सीटें पर जीत सकता है INDIA
सर्वे के मुताबिक केवल पंजाब से ही नहीं बल्कि तमिलनाडु में भी बीजेपी को झटका लग सकता है . तमिलनाडु की सभी सीटें विपक्षी इंडिया गठबंधन के खाते में जा सकती है. सी वोटर सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में लोकसभा की सिर्फ 39 सीटें हैं, जिसमे से कांग्रेस को 9 और डीएमके और गठबंधन को 30 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के खाते में एक भी सीट मिलना का चांस नहीं है. मालूम हो कि विपक्षी इंडिया अलायंस में तमिलनाडु में डीएमके भी इंडिया अलायंस का हिस्सा है.
चुनाव सर्वे में चौकाने वाली बात यह है कि BJP अपने वोट पपरसेंटेज में बढ़ोत्तरी करने जा रही यही. तमिलनाडु में NDA को 19 प्रतिशत वोट मिल सकती हैं. इंडिया अलायंस को 52 फीसदी, एआईएमडीएके को 23 और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की सम्भावना हैं. अब हकीकत तो 4 जून को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल इस सर्वे ने बीजेपी के 400 पार के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है.