LokSabha Election 2nd Phase Update : लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चऱण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज मतदान संपन्न हो गया. वोटिग प्रतिशत की बात करें तो दूसरे चरण में कुल मिलकर 61.4 फीसदी वोटिंग हुई. देशभर में सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्व में त्रिपुरा में हुआ है. त्रिपुरा में 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. वहीं सबस कम मतदान उत्तर प्रदेश में केवल 52.74 प्रतिशत दर्ज हुआ. मणिपुर में 77.2 प्रतिशत, तो छत्तीसगढ़ में 72.5 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल और असम में 70 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
LokSabha Election 2nd Phase Update : किस राज्य में हुआ कितना मतदान
त्रिपुरा – 77.53 %
मणिपुर- 76.06 %
पश्चिम बंगाल- 74.84 %
छत्तीसगढ़- 72.13 %
असम -70.66%
महाराष्ट्र- 53.51%
मध्यप्रदेश – 54.83%
राजस्थान – 59.19%
केरल -63.97 %
कर्नाटक -63.90%
जम्मू कश्मीर- 67.22%
बिहार – 58%
उत्तर प्रदेश – 52. 74%
केरल में सभी 20 सीटों पर चुनाव संपन्न
दक्षिण भारत में आज केरल में 20 सीटों पर मतदान के साथ ही यहां चुनाव संपन्न हो गया है. अब सभी को 4 जून को आने वाले रिजल्ट का इंतजार है. आपको बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
इन राजनेताओं की किस्मत इवीएम में बंद
आज जिन राजनेताओं का भविष्य इवीएम में कैद हुआ है उसमें केर के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस के ही शशि थरुर है. शशि थरुर का मुकाबल बीजेपी के कद्दावर नेता राजीव चंद्रशेखर से है. उत्तर प्रदेश में मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल, बिहार में पूर्णिया से पप्पू यादव, छत्तीसगढ के राजनंदगांव से प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान में 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में देश भर में सबसे कम मतदान
उत्तर प्रदेश में आज वोटिंग के प्रतिशत में काफी कमी आई. पहले चरण के मुकाबले 5 प्रतिशत कम वोटिंग दर्ज की गई. आज उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर शाम पांच बजे तक केवल 52.64 फीसदी वोट पड़े थे. सबसे कम वोटिंग मथुरा में हुई. मथुरा में शाम 5 बजे तक केवल 46.96 प्रतिशत वोटिंग हुई, वहीं अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत, अमरोहा में 61.89 प्रतिशत,बागपत में 52.74 प्रतिशत, बुलंदशहर में 54.34 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 51.66 प्रतिशत, गाजियाबाद में 48.21 प्रतिशत और मेऱठ में 54.62 प्रतिशत वोटिंग हुई.
ये भी पढ़े :- Baba Dhirendra Shastri के भाई ने टोल कर्मचारी को पीटा, FIR दर्ज, बाबा का…