Lok Sabha election 2024 चुनाव के प्रचार के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के हमले दिन-ब-दिन पीएम मोदे के खिलाफ तीखे और बीजेपी को परेशान करने वाले होते जा रहे है. शुक्रवार को दरभंगा की एक जनसभा में आरजेडी नेता ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि “देश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू है फिर भी ये लोग कह रहे है कि धर्म खतरे में है. दरअसल धर्म को ख़तरे में बताने वाले यह नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में है. किसान और कृषि खतरे में है. उद्योग-धंधे खतरे में है. बहन बेटियाँ और महिलाएं खतरे में है. शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है. महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है. जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री जी बात ही नहीं करना चाहते. ” तेजस्वी ने अपने भाषण में कहा था कि “हिंदू नहीं पीएम की कुर्सी खतरे में है.”
तेजस्वी के इस बयान पर अब बिहार बीजेपी और एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने पीएम मोदी का बयान किया है. सम्राट चौधरी ने तो पीएम के बयान के साथ ही लालू और उनके परिवार पर फिर एक बार बिहार और देश को लूटने का आरोप लगा दिया.
ये हिंदु और मुस्लिम की बात नहीं हो रही है-विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर पीएम का बचाव करते हुए का, “सनातन के संतान कभी भयभीत नहीं होते हैं. तुष्टिकरण करने वाले लोग सत्ता प्राप्त करने की मानसिकता से भयभीत हैं. इनको लग रहा है कि आज सभी लोग PM मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहे हैं. ये हिंदु और मुस्लिम की बात नहीं हो रही है बात सुचिता और सुशासन की हो रही है. RJD कांग्रेस के लोग सुचिता और सुशासन पर क्यों नहीं बोलते? देश के PM बार-बार कह रहे हैं कि देश से भ्रष्टाचार हटना चाहिए जो पूरे विकास की गति को खा जाता है. लेकिन ये जाति धर्म पर भटका रहे हैं.”
Lok Sabha election 2024, इसी को तुष्टीकरण की राजनीति कहते हैं-चिराग पासवान
वहीं पटना में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बिहार LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा, “इसी को तुष्टीकरण की राजनीति कहते हैं… वे(पीएम मोदी) एक ऐसे प्रधानमंत्री है जो 140 करोड़ देशवासियों के लिए गरीब कल्याण की योजनाएं बनाते हैंय कौन सी ऐसी योजना है जिसे धर्म के आधार पर बांटा गया?… अगर देश में 81 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा है उसमें कहीं भी ये नहीं देखा जा रहा है कि ये अनाज हिंदू को बांटा जा रहा है या मुसलमान को दिया जा रहा है… ये लोग जब ऐसी बातें करते हैं कि ये धर्म खतरे में है या वो धर्म खतरे में है तो ये तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. जिसका सबसे ज्यादा नुकसान बिहार को और भारत को है… जो लोग खुद जाति और संप्रदाय के आधार पर समीकरण बनाते हैं, वो लोग जब किसी पर आरोप लगाते हैं तो बाकी की तमाम उंगलियां उनके ऊपर उठती हैं.”
लालू यादव का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है-सम्राट चौधरी
वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “अगर कोई गलत नीति बनाएगा तो उसी आधार पर कहा जा रहा है. जिस तरह कर्नाटक में और आंध्र प्रदेश में मुस्लिम समाज को आरक्षण देने का प्रयास किया गया उसी का विरोध हो रहा है. भारत को श्रेष्ठ बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगे हैं। लालू यादव का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है.”
तेजस्वी यादव के भाषणों में जहां पीएम को लेकर हमले तेज हो रहे हैं वहीं बिहार बीजेपी और एनडीए सहयोगी सिर्फ पीएम को बचाव करते नज़र आ रहे है. ऐसा नग रहे है कि तेजस्वी यादव हर दिन बिहार चुनाव में एक नया एजेंडा सेट कर रहे हैं और बीजेपी उसमें उलझती जा रही हैं.