Monday, July 7, 2025

Lohardaga Seat: लोहरदगा सीट पर महा गठबंधन में सुलह नहीं, जेएमएम विधायक चमरा लिंडा के नामांकन दाखिल करने पर सुखदेव भगत ने कहा

- Advertisement -

Lohardaga Seat: झारखंड में पहले से ही मुसीबत झेल रही जेएमएम के लिए बागी विधायकों ने एक और मुसीबत खड़ी कर दी है. मुक्ति मोर्चा के दो विधायक बागी हो गए है.लोबिन हेम्ब्रम पहले से ही चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे है, तो दूसरी ओर विधायक चमरा लिंडा ने लोहरदगा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए गुमला में नामांकन दाखिल कर दिया.लोहरगा लोकसभा सीट से सिर्फ तीन नामांकन दाखिल हुआ है. बीजेपी के समीर उरांव, लोकहित अधिकार पार्टी के रामचंद्र भगत और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चमरा लिंडा.

Lohardaga Seat पर सुखदेव भगत कांग्रेस के उम्मीदवार

झारखंड में गठबंधन के तहत लोहरदगा की सीट कांग्रेस को दी गई है जहां से सुखदेव भगत कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. चमरा लिंडा ने बागी होकर लोहरदगा से चुनाव लड़ने का फैसला किया और नामांकन बुधवार को दाखिल कर दिया. 2009 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चमरा लिंडा निर्दलीय खड़े हुए थे और बीजेपी के सुदर्शन भगत से मात्र 8283 वोट से चुनाव हार गए थे. 2024 में एक बार फिर से  चमरा लिंडा मैदान में है. उनके चुनाव में खड़े होने से कई राजनीतिक समीकरण बदल सकते है. लोहरदगा सीट से समीर उरांव ने नामांकन किया है . समीर उरांव ने  गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में  अपना नामांकन दाखिल किया.

छोटे भाई है चमरा लिंडा, नादान है- सुखदेव भगत

जेएमएम विधायक चमरा लिंडा के नामांकन दाखिल करने पर सुखदेव भगत ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई है, नादान है, उन्हे अपनी गलती का एहसास होगा. उन्हे सहयोग करना चाहिए क्योकि वो इंडिया गठबंधन के साथ है. उनको आवेश में नहीं विवेक में निर्णय करना चाहिए था, उन्होने गलती की है. मै सरना मां से अनुरोध करूंगा कि उन्हे सद्बुद्धि दे उन्हे माफ कर दे.  कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने लोहरदगा में कई जगहों पर पूजा अर्चना की. उन्होने झखरा कुंबा, बाबा दुखन शाह मजाक, शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर, जगन्नाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और मजार पर जाकर चादपोशी की. उन्होंने पर्चा दाखिल किया.

सरना धर्म को कोड पहली प्राथमिकता

नामांकन करने से पहले सुखदेव भगत ने कहा कि उन्होने सबसे पहले सरना मां का जाकर आशीर्वाद लिया है. देश में संविधान और लोकतंत्र बचाने का मां से आशीर्वाद लिया. सरना धर्म का कॉलम जिस तरह से बीजेपी सरकार ने बंद की है अब आदिवासी अस्मिता की लड़ाई है. मै चुनाव जीतकर जब संसद में जाउंगा तो सबसे पहले सरना धर्म कोड लागू करने को लेकर सवाल करूंगा.

ये भी पढ़ें: PM Modi Hate Speech: कांग्रेस -बीजेपी दोनों को चुनाव आयोग का नोटिस, पीएम के बांसवाड़ा बयान पर जेपी नड्डा देंगे जवाब

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news