Thursday, January 22, 2026

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-‘बिहार में बिना प्रश्न-पत्र लीक हुए परीक्षा हो जाए तो वो न्यूज है’- Prashant Kishor

पटना: जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर Prashant Kishor ने बिहार में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में कहा कि ये सब बिहार में रोजमर्रा की बात हो गई है. पिछले 10 सालों में 60 से ज्यादा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं पर इस पर कोई जवाबदेही तय नहीं कर रहा है. पिछली बार जब BPSC का पेपर लीक हुआ था तब से लगातार ये मांग हो रही है कि इस मामले मे जवाबदेही तय की जाये.

 प्रश्नपत्र लीक होना हो गई है आम बात -Prashant Kishor

प्रशांत किशोर Prashant Kishor ने नीतीश सरकार पर हीला हवाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार BPSC पेपर लीक होने के बाद जिस व्यक्ति को मामले में जिसे दोषी पाया गया, उसकी फोटो कुछ दिनों बाद ही बड़े मंत्रियों के साथ अखबारों में छपी . जब शिक्षामंत्री और पूर्वशिक्षा मंत्री सबकी साठ-गांठ और फोटो छपेगीं तो प्रश्नपत्र लीक नहीं होगा तो क्या होगा?

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के सुशासन वाली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में प्रश्न-पत्र का लीक होना कोई न्यूज नहीं है, हां! बिना प्रश्न-पत्र लीक हुए परीक्षा हो जाए, वो जरूर न्यूज है.

ये भी पढ़ें :-

Viral Video:रिवॉल्वर लेकर फिल्मी स्टाइल में अस्पताल में घुसे Jdu Mla Gopal Mandal..

 

Latest news

Related news