Prashant Kishor: बिहार विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे जनसुराज के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. लाठीचार्ज में जनसुराज के कई कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज प्रशांत किशोर ने कहा है कि ‘ये तो बस जंग की शुरुआत है. अब एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वो मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे. मुख्यमंत्री का अपने घर से निकलना बंद कर देंगे.
“एक लाख आदमी लाकर नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे निकल नहीं पाएंगे घर से” प्रशांत किशोर #ATVideo #JanSuraajParty #PrashantKishor #Bihar #Patna | @NehaBatham03 @rohit_manas pic.twitter.com/825uj9t9Hh
— AajTak (@aajtak) July 23, 2025
Prashant Kishor का नीतीश सरकार पर हल्ला बोल
दरअसल जनसुराज पार्टी ने राज्य में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने हल्ला बोल दिया है. प्रशांत किशोर चुनाव से ठीक पहले हो रहे मतदाता पुनरीक्षण के प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंचे प्रशांत किशोर ने कहा कि वो मुख्यमंत्री से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपना चाहते है लेकिन विधानसभा की कार्रवाई जारी होने के कारण पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियो को विधानसभा परिसर के पास नहीं आने दिया. जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों और पुलिस के जवानों के बीच झड़प हो गई.
सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई के कई वीडियो सामने आये हैं जिसमे ये देखा जा रहा है कि पुलिस जनसुराज के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश कर रही है. पहले धक्कामुक्की होती है और फिर पुलिस लाठियां भांजकर उन्हें पीछे धकेलती है.
चितकोहरा गोलंबर पर रोके गये कार्यकर्ता
जनसुराज के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चितकोहरा गोलंबर पर रोका था. जब कार्यकर्ता उग्र होने लेगे तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जनसुराज का आरोप है कि पुलिस की इस कार्रवाई में कई कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. कई लोग जख्मी हुए हैं.
अभी तो जंग की शुरुआत हैं….
अपने कार्यकर्ताओं पर इस तरह से पुलिस के लाठीचार्ज से प्रशानत किशोर भड़क गये हैं . उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि अबी तो ये बस जंग की शुरुआत है. इनका जीना हराम कर देंगे.कहा हम ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा. एक लाख कार्यकर्ताओं के साथ नीतीश कुमार को उनके घर में घेरेंगे और पुलिस कुछ नहीं कर पायेगी प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम का घर से निकलना बंद कर देंगे. पीके ने कहा कि यहां पुलिस से कौन डरता है,पुलिस क्या कर लेगी ?
विधानसभा सत्र के कारण आस पास के क्षेत्र प्रतिबंधित
आपको बता दें कि ये सारा मामला तब शुरु हुआ जब प्रशांत किशोर अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा पहुंचकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे लेकिन पर अपनी मानसून सत्र के कारण लगाये गये निषेधाज्ञा के कारण पुलिस ने उन्हें प्रितबंधित क्षेत्र मे जाने से रोक दिया. प्रशांत किशोर कड़ी सुरक्षा घेरे को तोड़ कर जब विधानसबा के पास जाने की कोशिश करने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग शुरु कर दिया.

