Tuesday, January 27, 2026

 Lalan Singh का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से नहीं होगा इस्तीफा,सीएम नीतीश से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद मनमुटाव दूर – सूत्र

नई दिल्ली ( अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ)  शुक्रवार को दिल्ली में जनता दल यूनाइडेट (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर सियासी तापमान गर्म है. पिछले कई दिनों से जो कयास लगाये जा रहे हैं, उस पर शुक्रवार को होने वाली बैठक के बाद विराम लग जायेगा. अब तक की खबरों के मुताबिक शुक्रवार की बैठक में ललन सिंह  Lalan Singh के इस्तीफे की बात प्रमुखता से चल रही है. पटना के सियासी सूत्रों के मुताबिक ये लगभग तय है कि ललन सिंह  Lalan Singh उर्फ राजीव रंजन शुक्रवार को या तो पद से हटाये जायेंगे , या वो खुद इस्तीफा दे देंगे.

 Lalan Singh नहीं देंगे इस्तीफा- सूत्र   

सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज शाम नीतीश कुमार और ललन सिंह की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई , जिसमें दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान उन मुद्दों पर बात हुई जो लगातार मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. सूत्रों  को हवाले से खबर है कि आज शाम की मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के बीच मनमुटाव की जो खबरें आ रही थी, वो दूर कर ली गई हैं. दोनो के बीच पार्टी हित में साथ रहने का फैसला हुआ है और राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे. ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच बंद कमरे में हुई वन टू वन बातचीत के बाद ये तय हो गया कि ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं देंगे

इस खबर के साथ उन सभी कयासों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है जिसके मुताबिक कहा जा रहा था कि ललन सिंह या तो पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे, या उनसे इस्तीफा ले लिया जायेगा. लेकिन सूत्रो  बता रहे है कि आज शाम की बैठक के बाद ये तय हो गया कि कल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे दूसरे सभी मुद्दों पर बात होगी लेकिन ललन सिंह का इस्तीफा नहीं होगा.

 

Latest news

Related news