Lalan singh Mokama FIR : मोकामा में बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जेल में बंद बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह के लिए प्रचार करने मोकामा पहुंचे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने अनंत सिंह के समर्थन में मोकामा में एक रैली निकाली जिसे लेकर केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज करते हुए बताया गया है कि इन दोनों नेताओं के द्वारा निकाली गई रैली का कैफिला काफी ज्यादा लंबा था, जो चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ है.
अनंत सिंह मोकामा से जतादल यूनाइटेड के प्रत्याशी हैं और जेल में बंद होने के कारण उनके प्रचार के लिए बीजेपी और जेडीयू के नेता एक साथ प्रचार करने मोकामा पहुंचे हुए थे. ललन सिंह और सम्राट चौधरी ने अनंत सिंह के समर्थन में मोकामा में रोड शो किया.
Lalan singh Mokama FIR : काफिले साइरन लगी गाडियों की हुई शिकायत
रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन करने मोकामा पहुंचे ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. माना गया कि रोड शो के लिए निर्धारित तय सीमा से अधिक गाडियां काफिले में मौजूद थी जो आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन है. इस मामले मे पुलिस ने जांच के बाद रोड शो को आयोजकों पर केस दर्ज किया है.
खुली जीप में सवार हुए थे ललन सिंह और सम्राट चौधरी
ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मोकामा में खुली जीप में सवार होकर बरहपुर से तिराहा चौक तक रोड शो किया और लोगों से एनडीए प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह को जिताने की अपील की. इस काफिले की गाडियों ने सारी सड़कों और चौराहों के जाम कर दिया. रोड शो के दौरान इनके काफिले में सायरन लगी गाडियां भी मौजूद थी. पुलिस ने कारों की संख्या और साइरन लगाकर रोड शो करने के मामले में केस दर्ज किया और काफिले की सारी गाडियों को जब्त कर लिया. पुलिस ने काफिले की सारी गाडियों को जब्त कर लिया और रोड शो का आयोजन करने वाले आयोजक पर भी केस दर्ज हुआ.
पहले दिन के मतदान तक मोकामा में रहैंगे ललन सिंह
बाताया जा रहा है कि दुलाचंद यादव हत्याकांड में आरोपी बनाये जाने और अनंत सिंह के जेल जाने के बाद ललन सिंह ने अनंत सिंह के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली है, और अब खुद घूम घूम कर अनंत सिंह भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं. उन्होने कहा कि पहल चरण वोटिंग तक वो खुद मौकामा में ही मौजूद रहैंगे.
आपको बता दें कि मोकामा में हमेशा से बाहुबलियो का राज रहा है. इस समय वहां के दौ बाहुबली अनत सिंह और सूरजभान सिंह में ठनी हुई है. माना जा रहा है कि जनसुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी को बाहुबली सूरजभान सिंह का समर्थन मिला हुआ है. मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या के बाद दुलारचंद के भतीजे ने आरोप लगा था कि दुलरचंद की हत्या कराने के लिए केंद्रीय मंत्री का समर्थन था. हलांकि पुलिस अभी इन आरोपों की जांच कर रही है.

