Bihar New Government : बिहार में नई सरकार के गठन में अब 48 घंटे से भी कम समय रह गया है.ऐसे में नई सरकार के मुखिया से लेकर मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले नामों के लेकर बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार को दिल्ली में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और ललन सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि ये मुलाकात कैबिनेट में शामलि किये जाने वाले मंत्रियो के नाम तय करने के संबंध में हुई .
अमित शाह से मुलाकात से पहले जेडीयू के दोनो शीर्ष नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू चाहती है कि नई सरकार में मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष का पद भी उनकी पार्टी को मिलना चाहिये.
Bihar New Government : संजय झा और ललन सिंह देर रात पहुंचे थे दिल्ली
जेडीयू के दोनों नेता अपनी पार्टी का संदेश लेकर सोमवार रात ही चार्टर्ड विमान से दिल्ली पहुंच गये और पहले जेपी नड्डा और फिर अमित शाह से मिले. सुबह-सुबह संजय झा और ललन सिंह ने जेपी नड्डा के आवास पर जाकर मुलाकात की और अपनी बात रखी.
अमित शाह से मुलाकात के बाद वापस लौटे जेडीयू नेता
जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद अब पटना लौट रहे हैं. दोपहर साढे तीन बजे पटना पहुंच जायेंगे. उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता पटना में संवाददाताओं से बात करके दिल्ली में हुई मुलाकात के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक 30 तारीख को पटना में बनने वाली नई सरकार में मंत्रियों को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बातचीत हुई है और दोनो दलों ने मिलकर अपने-अपने कोटे से बनने वाले मंत्रियों के नाम भी तय कर लिये हैं. माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी मंत्रियों के चयन में गुजरात पैटर्न पर काम कर सकती है यानी बिहार में उनकी पार्टी से नये नेताओं को मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है.
किस पार्टी को मिलेंगे कितने मंत्री पद ?
कयास लगाये जा रहे हैं कि इस बार बिहार में एक फॉर्मूले के तहत मंत्रिमंडल में मंत्री बनाये जायेंगे.
नये मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार दसवीं बार शपथ लेंगे,वहीं 6 विधायकों पर एक मंत्री पद के फार्मूले के तहत 16 से 17 मंत्री बीजेपी से , 14-15 मंत्री पद जेडीयू , 3 मंत्री पद एलजेपी (आर) से और 1-1 मंत्री पद हम पार्टी और आरएलएम को मिल सकता है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है. ये भी कयास लगाये जा रहे हैं कि अगर दो उप मुख्यमंत्री ही रहे तो ये बीजेपी को ही मिलेगा लेकिन अगर राज्य में एक तीसरे उप-मुख्यमंत्री पद का भी सृजन किया गया तो एक उपमुख्यमंत्री किसी राजपूत विधायक को भी बनाया जा सकता है.
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए को मिली अभूतपूर्व सफलता
आपको बता दें कि बिहार चुनाव 2025 में कुल 243 सीटों के लिए हुए चुनाव में एनडीए को 202 सीट पर जीत के साथ ऐतिहासिक सफलता मिली है.एनडीए की 5 पार्टियों में बीजेपी को 89 सीटें, जेदयू को 85 तो चिराग पासवान की लोजनशक्ति पार्टी (आर) को 19, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 5 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को 4 सीटों पर जीत मिली है.

