Kumbh Stampede judicial Probe : प्रयागराज कुंभ में बीती रात हुए भगदड़ और दिनभर के कोहराम के बाद अब सीएम योगी ने घटना पर अपनी बात रखी है. सीएम योगी भगदड़ के दौरान मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए भावुक हो गये. उन्होने कहा कि घटना के बाद से ही लगातार वो प्रशासन के संपर्क में हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ साथ एनडीआरएफ, एसडीआरफ और अन्य टीमें राहत कार्यों और व्यवस्था बनाने में लगी हुई है.
प्रयागराज भगदड़ पर बोलते हुए भावुक हो गये सीएम योगी , घटना की न्यायिक जांच के लिए आदेश दिया.
सीएम ने कहा किसी मरीज को अस्पताल से लौटाया ना जाये बल्कि अगर जरुरत पड़े तो उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया जाये. #Prayagraj #KumbhOfTogetherness #Kumbh #CMYogi pic.twitter.com/JUKRI4chgf— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 29, 2025
Kumbh Stampede judicial Probe : घटना की होगी न्यायिक जांच- सीएम योगी
सीएम योगी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं. सीएम योगी ने घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए रुंधे गले से कहा कि कि भारी भीड़ और बैरिकेड्स टूटने से ये हादसा हुआ है.घटना के बाद से लगातार सीएम योगी पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के संपर्क मे हैं. सीएम ने बताया कि घटना के न्यायिक जांच के आदेश दिये गये हैं औऱ इसके लिए 3 सदस्यीय आयोग का गठन कर दिया गया है. इस आयोग में पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वी.के. गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डी.के. सिंह रहैंगे. पूर्व न्यायधीश हर्ष कुमार आयोग के अध्यक्ष होंगे. सीएम योगी ने कहा कि घटना की गहराई से जांच होगी, वहीं पुलिस भी हादसे के कारणों की जांच करेगी.
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा
गुरुवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार घटना की समीक्षा के लिए प्रयागराज मे रहेंगे. सीएम ने मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है.