Tuesday, July 8, 2025

कुलदीप-शार्दुल की छुट्टी, नंबर 3 पर साई को मौका

- Advertisement -

Kuldeep-Shardul out , नई दिल्ली :  रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही है. भारतीय टेस्‍ट टीम इन दिनों इंग्‍लैंड के दौरे पर है. भारत और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आगज होगा. सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्‍यीय टीम का एलान किया था. अब भारतीय दिग्‍गज ने इग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 चुनी है.

Kuldeep-Shardul की जगह नंबर 3 पर खेलें साई सुदर्शन 

पूर्व भारतीय ओपनर रॉबिन उथप्पा ने हेड कोच गौतम गंभीर से अपील की है कि वे केएल राहुल को बतौर ओपनर जगह दें. इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल को राहुल का जोड़ीदार बनाया जाए. उन्होंने बाएं हाथ के साई सुदर्शन को 3 नंबर पर जगह देने की वकालत की. साथ ही कप्तान शुभमन गिल को चौथे नंबर और करुण नायर को पांचवें नंबर पर मौका दिया.

टॉप ऑर्डर में मजबूती चाहता हूं
उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “मैं टॉप पर मजबूत शुरुआत चाहता हूं. इसलिए मैं चाहूंगा कि केएल राहुल ओपनिंग करें. जिस तरह की सफलता उन्होंने वहां हासिल की है, जिस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी की है और जिस तरह से उन्होंने इंग्लैंड में पहले बल्लेबाजी की है, उससे भारत के लिए उन्हें ओपनिंग के लिए लाना अच्छा संकेत है. नंबर 3 पर मैं साई सुदर्शन जैसे किसी खिलाड़ी को देखना पसंद करूंगा, क्योंकि वह तकनीकी रूप से सही हैं. नंबर 4 निश्चित रूप से कप्‍तान शुभमन गिल को आना चाहिए. मैं 5 नंबर पर करुण नायर को चुनूंगा.”

उथप्पा ने ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर जगह दी. साथ ही प्‍लेइंग 11 में इकलौते स्पिनर रवींद्र जडेजा को चुना. उथप्‍पा ने कहा, “नंबर 6 पर ऋषभ पंत मुझे पसंद हैं. मुझे लगता है कि यह उसका पसंदीदा स्थान है. नंबर 7 पर मैं नीतीश कुमार रेड्डी को रखूंगा, क्योंकि वह एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. इसके साथ ही वह तेज गेंदबाजी के चौथे ऑप्‍शन भी होंगे। बैटिंग में गहराई लाने के लिए उथप्‍पा ने 8 नंबर पर रवींद्र जडेजा को रखा. तेज गेंदबाजी की कमान उन्‍होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी.

रॉबिन उथप्पा ने चुनी प्‍लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड के लिए भारतीय टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news