Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता के आरजी कार मेडिकल कॉलेज रेप- मर्डर केस में गुरुवार को दिन भर सुप्रीम कोर्ट में बहस चली. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट के साथ-साथ डॉक्टरों की स्थिति पर भी विचार किया . सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रही चीफ जस्टिस डी वाय चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने डाक्टर्स के 36 घंटों की लगातार शिफ्ट पर चिंता जताते हुए कहा कि ये तो अमानवीय है. इसे तुरंत ठीक करने की जरुरत है. सुप्रीम कोर्ट ने टास्क फोर्स को डॉक्टरों के ड्यूटी के घंटों को सुव्यवस्थित करने पर विचार करने के निर्देश दिये.
Kolkata Doctor Murder Case में राज्यों के सचिवों को निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने हेल्थ मिनिस्ट्री के सचिव को देश भर में डॉक्टरों की सुरक्षा तय करने के लिए राज्यों के चीफ सेकरेटरी और डीजीपी के साथ बातचीत करके इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया .सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की ड्यूटी शिफ्ट को व्यवस्थित करने के लिए 10 सदस्यीय टास्क फोर्स को निर्देश दिये हैं. पूरे मामले पर टिप्पणी करते हुए चीफ जस्टिस डी वाय चंद्रचूड़ ने कहा कि “हम देश भर में रेजिडेंट डॉक्टरों के अमानवीय काम के घंटों को लेकर बेहद चिंतित हैं. कुछ डॉक्टर 36 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं.”
कोलकाता डॉक्टर डेथ मामले में बनाए गए नेशनल टास्क फोर्स को निर्देश देते हुए चीफ जस्टिस डी वाय चंड्रचूड़ ने कहा कि “36 घंटे या 48 घंटे की शिफ्ट अमानवीय है. नेशलन टास्क फोर्स डॉक्टरों के ऑन-ड्यूटी घंटों को सुव्यवस्थित करने पर विचार करे.” सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की खंडपीठ में सीजेआई डीवाय चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में सुनवाई अगले महीने की 5 तारीख को करेगा. कोर्ट ने आज की सुनावाई के दौरान सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार के स्टेटस रिपोर्ट को फिर से सील करने का आदेश दिया.
मामले का ना करें राजनीतिकरण – सुप्रीम कोर्ट
आज की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले में जुड़े सभी पक्षकारों (केंद्र और बंगाल सरकार) को इसका राजनीतिकरण नहीं करने की सलाह दी. कोर्ट ने साफ कर दिया कि विरोध प्रदर्शन करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कोई कठोर या दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी.शीर्ष कोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय को एक पोर्टल खोलने का भी आदेश दिया ,जिसमें संबंधित लोग और डाक्टर्स सुरक्षा के संबंध में नेशनल टास्क फोर्स को सुझाव दे सकें.
ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने आज की सुनवाई के दौरान आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई दरिंदगी को भयावह करार देते हुए एफआईआर दर्ज करने में देरी और अस्पताल में उपद्रवियों द्वारा किये गये तोड़ फोड़ पर राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई.
सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद काम पर लौटे डॉक्टर्स
कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में हुई विभत्स घटना के बाद देश भर के डाक्टरों में सुरक्षा को लेकर चिंता है. लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आज विरोध प्रदशर्न का 11 वां दिन है. सुप्रीम कोर्ट ने आज देश भर में विरोध कर रहे डॉक्टरों से अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने की अपील की . सुप्रीम कोर्ट के आग्रह के बाद दिल्ली में एम्स के डॉक्टर्स काम पर वापस लौट गये हैं. डाक्टरों की हड़ताल के बाद देश भर मे खास कर राजधानी दिल्ली में चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है.