Kolkata Doctor Death Case : RG Kar मेडिकल कॉलेज में 31 साल की महिला डाक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध और हत्या के मामले में आरोपी संजय राय ने पूछताछ के दौरान सच्चाई उगल दी है. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान संजय रॉय ने बताया कि उसने सेमिनार हॉल में जाते ही पीड़िता के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. उस समय पीडिता गहरी नींद में थी. पीडिता ने बचाव करने की कोशिश की जिसमें उसे चोट भी लग गई. आरोपी ने बताया कि पीडिता लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी, इसलिए उसने पीडिता का मुंह दबा दिया.
Kolkata Doctor Death Case में संजय राय का बयान – गला जोर से दबाया था
आरोपी संजय रॉय ने बताया कि पीडिता लगातार चिल्लाने की कोशिश कर रही थी तब उसने उसका मुंह औऱ गला दबा दिया और तब तक मुंह और गला दबा कर रखा जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया. संजय राय बॉक्सिंग का खिलाड़ी रह चुका है. मजबूत पकड़ होने के काऱण पीडिता अपने आप को उससे छुड़ा नहीं पाई. संजय राय ने इस बात का खुलासा अपने मेडिकल जांच के दौरान किया.
घटना के अगले दिन हुई थी आरोपी संजय राय की गिरफ्तारी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में ‘महिला’ डॉक्टर का शव मिलने के एक दिन बाद 10 अगस्त को संजय रॉय को साल्टलेक के उसके घर से पकड़ा गया था. छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में ब्लूटूथ के साथ अंदर जाने की तस्वीर और डॉक्टर के शव के पास ब्लूटूथ मिलने की से घटना में उसकी संलिप्तता मानते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तारी किया. संजय राय को उस सोमिनार हॉल के अंदर जाते हुए देखा गया था जहां पीडिता का शव मिला था.
आरोपी संजय रॉय 2019 से कोलकाता पुलिस के साथ नागरिक स्वयंसेवक (होमगार्ड) के रूप में काम कर रहा था. छानबीन में पता चला है कि इस प्रशिक्षित मुक्केबाज ने पिछले कुछ सालों में पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से भी दोस्ती बना ली थी, जिसके बाद उसे कोलकाता पुलिस ने कल्याण बोर्ड में शामिल कर लिया था और आरजी कार मेडिकल कॉलेज – अस्पताल की पुलिस चौकी में उसकी तैनाती कर दी गई थी.