Friday, October 18, 2024

KK Pathak के इस्तीफे की खबर गलत,छुट्टी से आ कर संभालेंगे पदभार, नियम के मुताबिक फॉर्म 202 भरा

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरोचीफ) : बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक KK Pathak ने अपने पद से इस्तीफा‌ नहीं दिया है.केके पाठक ने अपने पद को त्यागने की पेशकश नहीं की है. सरकारी नियमों के मुताबिक KK Pathakने छुट्टी में जाने से पहले वो फार्म भरा जो अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी के लिए भरना जरुरी होता है. उच्च आधिकारियों के को छुट्टी पर जाने से से पहले फार्म 202 भरना पड़ता है, केके पाठक ने केवल वही फॉर्म भरा जिसे लेकर खबरें वायरल हुईं.

KK Pathak  ने फॉर्म 202 भरा  

दरअसल, बिहार सरकार ने सरकारी सेवकों के कामकाज के लिए संहिता बना रखी है. उसकी अनुसूची संख्या-53 के तहत किसी महत्वपूर्ण पद पर पदस्थापित अधिकारी को लंबी छुट्टी पर जाने से पहले फार्म 202 भरना पड़ता है. इस फार्म में वे छुट्टी की अवधि तक के लिए अपने पद का परित्याग करते हैं. के.के. पाठक उसी नियम के तहत पद परित्याग का फार्म भर कर छुट्टी पर गये हैं. सरकारी नियमों के मुताबिक जब वे 16 जनवरी के बाद छुट्टी से वापस लौटेंगे तो फिर से पद संभालने का प्रपत्र भरेंगे.

16 जनवरी तक के अवकाश पर है  केके पाठक

के के पाठक  इन दिनों के के पाठक छुट्टी पर गए हैं. उन्होंने अपने अवकाश की अवधि दो दिन और बढ़ा ली थी. 16 जनवरी तक वो अवकाश पर हैं.

ये भी पढ़े :- KK Pathak ने बढ़वाई अपनी छुट्टी, 7 दिनों का दिया आवेदन, लग रहे…

के के पाठक को लेकर पहले से कई तरह की चर्चा चल रही थी. उनके इस्तीफे की बात भी सुर्खियों में रही लेकिन इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही थी. अब उनके इस्तीफे का पत्र सामने आया है, जिसमें उन्होंने पद त्यागने की इच्छा जतायी है, लेकिन ये जानकारी किसी गलत तथ्यों पर आधारित है.

केके पाठक के अनुपस्थिति में वैद्यनाथ यादव संभाल रहे हैं पदभार

बता दें कि केके पाठक अवकाश पर गए तो शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने अपर मुख्य सचिव का प्रभार थामा है. उन्होंने प्रभार संभालते ही बैठक भी की थी. जबकि कुलपतियों और रजिस्ट्रार के साथ भी हाल में उन्होंने बैठक की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news