छपरा: बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि छपरा के बाजार समिति के थाना क्षेत्र से स्थानीय RJD नेता सुनील राय (SUNIL RAI) का अपहरण कर लिया गया है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कुछ लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से आये और उन्हें जबरन अपने साथ ले गये. पूरा वाक्या CCTV में कैद हुआ है. सुनील राय पूर्व RJD युवा उपाध्यक्ष रह चुके हैं.
सुनील राय के पिता के मुताबिक आज तड़के 4 बजे किसी ने उनके बेटे सुनील राय (Sunil Rai) को फोन करके बुलाया. सुनील राय का ऑफिस घर से थोड़ी ही दूरी पर है, इसलिए वो अपने घर से कार्यालय पहुंच गये . इसी दौरान एक स्कार्पियो कार में सवार होकर कुछ लोग पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कुछ लोग जबरन सुनील राय गाड़ी में बैठाकर ले जा रहे हैं.
परिजनों ने घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन पुलिस की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है. परिजनों का आरोप है कि सुनील राय का अपहरण कर लिया गया है .फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच मे जुटी है.