Friday, November 22, 2024

Kejriwal meets Akhilesh: अखिलेश से मिले केजरीवाल, कहा-बीजेपी राज्यसभा में हारी तो 2024 के लिए मजबूत संदेश जाएगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे. केजरीवाल दिल्ली में प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार से संबंधित केंद्र सरकार के बिल को राज्यसभा में नामंजूर कराने की कवायद में जुटे हैं. इसी सिलसिले में वो गैर बीजेपी दल के नेताओं से मिलकर उनसे समर्थन मांग रहे हैं.

अखिलेश यादव के घर हुई मुलाकात

लखनऊ में अखिलेश यादव के घर पर हुई मुलाकात में केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना सिंह और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी पहुंचे थे.


अखिलेश यादव ने दिया अध्यादेश पर समर्थन करने का भरोसा

समाजवादी पार्टी की ओर से एसपी प्रमुख अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव और तमाम बड़े नेताओं ने केजरीवाल और उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और अखिलेश यादव ने एक सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली अध्यादेश को लेकर कहा कि, “मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि दिल्ली का अध्यादेश जो आया है वह गैर लोकतांत्रिक है और इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं.”

बीजेपी राज्यसभा में पराजित होगी तो 2024 के लिए मजबूत संदेश जाएगा-केजरीवाल

वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम ने कहा कि, “यदि गैर-बीजेपी पार्टियां एक साथ हो जाती हैं तो इस अध्यादेश को राज्यसभा में पराजित किया जा सकता है और इससे देश में एक मजबूत संदेश जाएगा कि मोदी सरकार 2024 में सत्ता में नहीं आ रही है. मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी हमें राज्यसभा में समर्थन करेगी.”

कई राज्यों के सीएम और कई पार्टियों से समर्थन मांग चुकें है केजरीवाल

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के सीएम केजरीवाल अब तक पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तेलंगाना के सीएम केसीआर, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार, सीपीएम के नेता सीताराम यचुरी समेत बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात कर चुकें है.

ये भी पढ़ें- Gyanvapi मामले की मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, मांगी इच्छा मृत्यु

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news