Monday, July 7, 2025

सैफ अली खान हमला मामले में करीना कपूर का बड़ा बयान- हमलावर बहुत गुस्से में था, लेकिन चुराया कुछ नहीं

- Advertisement -

Kareena Kapoor :  सैफ अली खान पर  हुए हमले को लेकर करीना कपूर ने अपना बयान पुलिस को दिया है. सफ अली खान पर हुए हमलाे को लेकर  कोई ये जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा हमलावर ने सैफ पर इतनी बुरी तरह से वार किया . अब करीना कपूर के बयान के बाद कई सवालों के जवाब सामने आये हैं.

Kareena Kapoor ने  बताया हमले के समय क्या हुआ था ?  

करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि उन्हें हमलावर के घर मे होने का पता तब चला जब उसने बेटे जेह और तैमूर के कमरे में घुसने की कोशिश की. हाउस हेल्प की आवाज सुनकर सैफ उनके कमरे की तऱफ गये. करीना ने बताया कि जब सैफ वहां पहुंचे तो हमलावर काफी गुस्से मे था, और बच्चों की तरफ बढ़ रहा था.  सैफ अपने बच्चों की बचाने कीे लिए बीच में आ गये , बच्चों की बचाने के दौरान ही हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला  कर दिया.

काफी गुस्से में था हमलावर – करीना कपूर

करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया कि उनके पति सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स काफी गुस्से में था. उसने कई बार सैफ अली खान पर हमला किया लेकिन कुछ भी चुराया नहीं. करीना कपूर खान ने बताया कि उनके पति सैफ अली खान ने छोटे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) को अटैकर से बचाया. इस बीच  घटना के बाद उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें और उनके छोटे बेटे जेह को अपने साथ  ले गई थीं.करीना के बयान से कई सवालों के जवाब सामने आये हैं. जैसे करीना पुलिस को बताया कि  सैफ अली खान अपने परिवार के साथ इमारत सदगुरु अपार्टमेंट की 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं. जिस समय घटना हुई वो 12 मंजिल पर थी. आवाज सुनकर 11 वीं मंजिल पर आई तो देखा हमलावर  सैफ अली खान पर हमला कर रहा था. उसे देखकर वो सदमें  में आ गई. तब उनकी बहन करिश्मा कपूर उन्हें और उनके छोटे बेटे जेह को अपने साथ ले गई.

सुरक्षा की दृष्टि से करिश्मा कपूर उन्हें अपने साथ ले गई थी- करीना कपूर

वहीं जख्मी हालत में सैफ अली खान अपने बडे़ बेटे इब्राहिम अली खान, तैमूर अली खान और एक हाउसहेल्प की मदद से लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक ने उनकी मदद की. इस मामले में पहले खबर आई थी कि घर पर कोई नहीं था इसलिए इब्राहिम अपने पिता को ओटो में लेकर अस्पताल पहुंचे थे. लेकिन अब करीना ने बताया है कि हमले के बाद उनकी बहन उन्हें और छोटे बेटे को लेकर चली गई थी, इसलिए इब्राहिम अपने पिता सैफ और तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे.

घऱ पर कोई कार रेडी नहीं थी, इसलिए ऑटोरिक्शा में गये 

करीना ने आटो मे जाने को लेकर भी बयान दिया है. उन्होने बाताया कि सुरक्षा की दृष्टि से करीना अपनी बहन के घर चली गई थीं और इब्राहिम अली खान ऑटो में पिता को लेकर गए क्योंकि तब तक घर पर कोई ड्राइवर या फिर कार रेडी नहीं थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news