Sunday, July 6, 2025

Kalpana Soren ने गांडेय विधानसभा से नामांकन भरा, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी रहे उपस्थित

- Advertisement -

गांडेय: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने से उक्त सीट खाली हुई थी.

NDA की ओर से दिलीप वर्मा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है

कल्पना सोरेन के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री के अलावा कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह, सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद भी मौजूद रहे.

गांडेय विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से दिलीप वर्मा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. यहां 20 मई को लोकसभा के पांचवे चरण के साथ-साथ उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है.

ये भी पढ़ें: अमेठी से स्मृति ईरानी Smriti Irani ने अपना नामांकन पत्र किया दाखि‍ल  

Kalpana Soren रविवार को दिशोम गुरु और ससुर शिबू सोरेन के आवास पहुंची थी

कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने अपने नामांकन से पहले रविवार को दिशोम गुरु और ससुर शिबू सोरेन के आवास पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों से जीत का आशीर्वाद लिया था.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news