Tuesday, January 13, 2026

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने पर क्रेडिट लेने की मची होड़, जीतनमांझी ने सीएम नीतीश को कहा क्रेडिटखोर सीएम

नई दिल्ली (न्यूज डेस्क)  बिहार सरकार ने आखिरकार प्रदेश के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए मंगलवार को कैबिनेट में फैसला लिया . इस फैसले से पूरे राज्य के नियोजित शिक्षकों  में खुशी की लहर फैल गई. नियोजित शिक्षकों ने कहा कि अखिरकार उनके लंबे संघर्ष का सकारात्मक परिणाम आया और सरकार ने उनकी मांगे नाम लीं. नियोजित  शिक्षकों पर इस मांग के लिए प्रदर्शन करने के दौरान कई बार लाठीचार्ज हुए, नियोजित शिक्षक खदेड़ खदेड़ कर भगाये भी गये लेकिन आखिरकार सरकार को उनकी मांगे माननी पड़ी. नीतीश कैबिनेट के  इस फैसले के लिए Jitan Ram Manjhi ने नीतीश कुमार को क्रेडिटखोर सीएम कहा है.

क्रेडिटखोर सीएम हैं नीतीश कुमार 

सरकार उसे अपनी एक उबलब्धि के तौर पर दिखाने की कोशिश मे है वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. जीतन राम मांझी ने देर रात सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट लिखा है जिसमें कहा है कि राज्य के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का फैसला तो उन्होने अपने कार्यकाल में ही कर दिया था लेकिन उस समय नीतीश कुमार ने इसे गलत करार देते हुए फैसले पर रोक लगा दी थी. जीतन राम मांझी ने लिखा है कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्म का दर्जा देकर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि मेरा फैसला सही था .ट्वीट के अंत में मांझी ने लिखा है.. क्रेडिटखोर CM

मांजी के बयान पर सोशल मीडिया पर आ रही है तरह तरह की प्रतिक्रिया

पूर्व सीएम डीतन राम मांजी के बायन पर राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया तो अभी नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया X पर लोग जम कर लिख रहे हैं.

एक ने मांझी जी से कहा –

वहीं एक नेटिजन ने लिखा 

एक ने मांझी के बयान का मजाक उड़ाते हुए लिखा 

जीतन राम मांझी लगातार रहते हैं नीतीश कुमार पर हमलावर

दरअसल 2014 में लोकसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद छोड़ने का फैसला कर दिया था. नीतीश कुमार ने अपने विश्वासपात्र और अतिपिछड़ा वर्ग से आने वाले नेता जीतन राम मांझी को सीएम बनाकर प्रदेश की कमान थमा दी थी. सीएम रहते हुए जीतनराम मांजी ने कई फैसले लिये, जिसपर काफी विवाद भी रहा . बाद में राजनीतिक हालात बदले और सीएम नीतीश ने माँझी को सीएम के पद से हटने पर मजबूर कर दिया. मांझी के पद से हटने के बाद सीएम नीतीश ने उनके कार्यकाल में लिये गये कई फैसलों को भी पलट दिया था. जीतन राम मांजी तभी से  नीतीश कुमार  के खिलाफ लगातार आग उगलते रहते हैं. हाल ही में मांझी ने NDA का दामन थामा है.

Latest news

Related news