Wednesday, January 14, 2026

Jharkhand Majority Test : सोमवार सुबह 10 बजे जेएमएम सरकार का बहुमत परीक्षण,क्या पास होंगे चंपई सोरेन ?

रांची : (न्यूज डेस्क)  झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बनी चंपई सोरेन सरकार सोमवार यानी 5 फरवरी को विधानसभा में बहुमत परीक्षण के लिए उतरेगी. Jharkhand Majority Test के लिए सुबह 10 बजे का समय दिया गया है. बहुमत परीक्षण से पहले जेएमएम समेत गठबंधन के सभी 36 विधायक स्पेशल चार्टर्ड विमान से हैदराबाद से वापस रांची पहुंच चुके हैं. राची पहुंचने के बाद उन्हें सीधे सर्किट हाउस में ले जाया गया है.

Jharkhand Majority Test के लिए होगी वोटिंग 

सोमवार को JMM की चंपई सोरेने के नेतृत्व में बनी  सरकार बहुमत परीक्षण के लिए उतरेगी  . विधानसभा में इसके लिए वोटिंग होगी.  झाऱखंड के वर्तामन सियासी समीकरण के मुताबिक 81 सीटों वाले विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा जेएमएम के साथ है. विधानसभा में कुल सीटों की संख्या  81 है जिसमें  एक सीट खाली है. इस लिए बहुमत के लिए जरुरी आंकड़ा  41 विधायकों का समर्थन है. जेएमएम ने सरकार बनाते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को  47 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था. यानी कि अभी तक की स्थिति के मुताबिक अगर कोई राजनीतिक समीकरण में फेर बदल नहीं होता है तो जेएमएम के लिए बहुमत परीक्षण पास करना मुश्किल नहीं होगा.

 

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन बने झारखंड के सीएम

झाऱखंड के कथित जमीन घोटाला और कथित तौर पर ही  मनिलांड्रिंग में संलिप्तता पाये जाने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था . गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का नेता नियुक्त कर दिया था. 43 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ चंपई सोरेन में 2 फरवरी को प्रदेश के 12 वें सीएम के तौर पर शपथ लिया. चंपई सोरेन के साथ दो और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़े:-Hemant Soren : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका, कहा- ज़मानत के लिए झारखंड हाई कोर्ट…

एक सप्ताह में 360 डिग्री घूमा झारखंड

झारखंड में पिछले एक सप्ताह में राजनीति 360 डिग्री घूम गई है. बहुमत जीतकर सरकार बनाने वाले हेमंत सोरेन कथित जमीन घोटाला मामले में अब इडी की कस्टडी में हैं और ईडी ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर ले रखा है. इस बीच अपने विधायकों को किसी तरह से हार्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए जेएमएम ने रिजॉर्ट पालिटिक्स अपनाई औऱ 36 विधायकों को स्पेशल चार्टर्ड विमान से हैदराबाद भेज दिया. अब जब सोमवार को बहुमत परीक्षण किया जाना है तो सभी विधायक रांची लौट आये हैं. ये विधायक बहुमत परीक्षण होने तक रांची के सर्किट हाउस में ही रहेंगे. कल 10 बजे फ्लोर टेस्ट हो जाने के बाद सभी विधायक अपने अपने घर जा सकेंगे.

Latest news

Related news