झारखंड के चाइबासा में एक साफ्टवेयर इंजीनियर लड़की के साथ सामुहिक बलात्कार का मामला सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पीडिता एक साफ्टवेयर कंपनी में काम करती है और इन दिनों वार्कफ्रॉम होम होने के कारण अपने घर से ही काम कर रही है. मामला चाइबासा के हवाई अड्डे के पास का है जब युवती अपने एक दोस्त के साथ हवाई अड्डे के पास शाम साढे़ पांच बजे घूमने गई थी. वहीं स्कूटी रोक कर एक दोस्त का साथ बात कर रही थी. तभी थोड़ा अंधेरा होने पर दस युवक निकल कर आये और युवती और उसके दोस्त के साथ गलीगलौच,मारपीट करने लगे. फिर जबर्दस्ती युवती को खाींच कर वहीं पास में ही सुनसान जगह पर ले गये औऱ बारी बारी से दुष्कर्म किया. ये सब करीब 45 मिनट तक होता रहा. उन दरिंदों ने लड़की और उसके दोस्त का मोबाइल फोन और करीब पांच हजार कैश छीन लिया. जब लड़की की हालत गंभीर होने लगी तो सभी दरिदें उसे मरता हुआ छोड़कर भाग गये. पीडिता किसी तरह अपने घर तक पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. पीडिता की सूचना पर दस अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
घटना गुरुवार शाम की है. चाइबासा के एसपी आशुतोष शेखर के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की है. शाम 7 से 9-10 बजे की बीच युवकों द्वारा दुष्कर्म किया गया.कुछ संदिग्ध लोगों को चिन्हित करके पूछताछ की जा रही है.लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.
झारखंड में एक के बाद एक बड़ी घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन का खौफ लोगों के दिलों से नदारत है. हाल ही दुमका में मनचले आशिक ने एक लड़की को उसके घर में ही पेट्रोल डालकर जला दिया था, दुमका मे ही एक आदिवासी युवती को बलात्कार के बाद हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया था. अब चाइबासा जैसे शहर में इस तरह की घटना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रही है. इतनी बड़ी घटना के 40-45 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है. एसआईटी टीम आरोपियों के ढ़ूंढने में लगी है लेकिन अब तक नाकाम है.

