संवाददाता कुंदन कुमार, जहानाबाद (Jehanabad): शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं, चोरी, झपटमारी, इत्यादि को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला तो वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी लोगों खासकर महिलाओं में काफी आक्रोश दिखा.
ताजा मामला जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पर मोहल्ले का है जहां बीते देर रात सुनील यादव के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की चोरी हो गई. ट्रैक्टर चौरी की खबर जैसे ही फैली लोग सड़क पर आ गए. मोहल्ले के लोगों ने अरवल नालंदा NH 110 को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया.
Jehanabad:आक्रोशित लोगों ने बतायी अपनी परेशानियां
सुबह-सुबह इस जाम में कई स्कूली बच्चों को ले जा रही गाड़ियां भी फंस गई. जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय नगर थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मुश्किल से लोगों को समझा बूझकर जाम को हटाया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि था कि निजामुद्दीन मोहल्ले में लगातार चोरों चोरियों की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है.
ये भी पढ़ें: Nawada: एम्बुलेंस और कार की टक्कर, एम्बुलेंस चालक और मरीज की मौत
पुलिस चोरी की घटनाओं पर नहीं उठा रही कोई कदम- आक्रोशित लोग
पिछले दस दिनों में चोरों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसमें बैटरी चोरी, टेम्पू चोरी और अब ट्रैक्टर की चोरी की घटना शामिल है. लोगों का कहा है कि चोरी की शिकायत करने पर पुलिस हर बार आश्वासन देकर निकल जाती है. पुलिस की गश्त इस मोहल्ले में नहीं आने के कारण चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि वही घटनास्थल पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.