19 नवंबर को लखीसराय में एक हीं परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग मामले ने सियासी रंग ले लिया है. नेता प्रतिपक्ष और विधायक विजय कुमार सिन्हा के इस मामले में जेडीयू नेता और लखीसराय के नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का नाम लेने के बाद अब जेडीयू ने भी पलटवार किया है. बुधवार को जेडीयू ने इस मामले में बीजेपी की नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें दिखा आरोप लगाया है कि ये गोलीकांड सरकार को बदनाम करने की साजिश है.
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2023
गोलीकांड के आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता
लखीसराय गोलीकांड में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा के बाद सत्ता पक्ष की और से जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने मोर्चा संभाला. जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने इस मामले में गिरफ्तार उमेश साव का फोटो नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ मीडिया को दिखाते हुए इस घटना को बीजेपी की बड़ी साज़िश बताया. रामानंद मंडल ने अपराधियों को बीजेपी का संरक्षण बताते हुए कहा कि गिरफ्तार उमेश और मुख्य आरोपी आशीष चौधरी बीजेपी के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता हैं.
लखीसराय के जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने मोर्चा ने गिरफ्तार उमेश साव का फोटो नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ मीडिया को दिखाते हुए कहा कि दोनों आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं #bihar #BiharNews #biharcm #BiharPolice @BJP4Bihar pic.twitter.com/zpaYrXJyel
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2023
विजय सिन्हा पर लगाया सरकार को बदनाम करने का आरोप
जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ सरकार और स्थानीय प्रशासन को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं. जबकि गिरफ्तार उमेश साव 2007 में कोचिंग संचालक हत्याकांड में जेल जा चुका है, बावजूद इसके नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा फोटो में उमेश साव को माला पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जिला का माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया.
लखीसराय के जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ सरकार और स्थानीय प्रशासन को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं.#bihar #BiharNews #biharcm #BiharPolice @BJP4Bihar pic.twitter.com/zaxRkwGLae
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 22, 2023
मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष ने लगाए थे जेडीयू पर आरोप
आप को बता दे मंगलवार विजय सिन्हा लखीसराय पहुंचे थे. उन्होने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद इस मामले में सरकार को घेरते हुए उसपर संवेदन हीन होने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पीड़ित परिवार को न सीएम ने पूछा न डिप्टी सीएम ने साथ ही स्थानीय नेताओं ने भी उनका साथ नहीं दिया.
हलांकि अब मीडिया से बात करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने एक परिवार के तीन लोगों की मौत और तीन जख्मी पीड़ित परिजन को सांत्वना देते हुए घटना की कड़ी निंदा की है. साथ हीं पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने दावा किया है कि मुख्य आरोपी आशीष चौधरी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ें-LakhiSarai shoot out: एक ही परिवार के 6 लोगों के गोलीकांड ने…