Friday, October 3, 2025

LakhiSarai shoot out: जेडीयू ने गोलीकांड के आरोपियों को बताया बीजेपी कार्यकर्ता, तस्वीर जारी कर विजय सिन्हा के आरोपों को किया खारिज

- Advertisement -

19 नवंबर को लखीसराय में एक हीं परिवार के छह लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग मामले ने सियासी रंग ले लिया है. नेता प्रतिपक्ष और विधायक विजय कुमार सिन्हा के इस मामले में जेडीयू नेता और लखीसराय के नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान का नाम लेने के बाद अब जेडीयू ने भी पलटवार किया है. बुधवार को जेडीयू ने इस मामले में बीजेपी की नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें दिखा आरोप लगाया है कि ये गोलीकांड सरकार को बदनाम करने की साजिश है.

गोलीकांड के आरोपी बीजेपी के कार्यकर्ता

लखीसराय गोलीकांड में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा के बाद सत्ता पक्ष की और से जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने मोर्चा संभाला. जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने इस मामले में गिरफ्तार उमेश साव का फोटो नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ मीडिया को दिखाते हुए इस घटना को बीजेपी की बड़ी साज़िश बताया. रामानंद मंडल ने अपराधियों को बीजेपी का संरक्षण बताते हुए कहा कि गिरफ्तार उमेश और मुख्य आरोपी आशीष चौधरी बीजेपी के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता हैं.

विजय सिन्हा पर लगाया सरकार को बदनाम करने का आरोप

जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ सरकार और स्थानीय प्रशासन को बदनाम करने की साज़िश कर रहे हैं. जबकि गिरफ्तार उमेश साव 2007 में कोचिंग संचालक हत्याकांड में जेल जा चुका है, बावजूद इसके नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा फोटो में उमेश साव को माला पहनाकर सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर जिला का माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया.

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष ने लगाए थे जेडीयू पर आरोप

आप को बता दे मंगलवार विजय सिन्हा लखीसराय पहुंचे थे. उन्होने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद इस मामले में सरकार को घेरते हुए उसपर संवेदन हीन होने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि पीड़ित परिवार को न सीएम ने पूछा न डिप्टी सीएम ने साथ ही स्थानीय नेताओं ने भी उनका साथ नहीं दिया.

हलांकि अब मीडिया से बात करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने एक परिवार के तीन लोगों की मौत और तीन जख्मी पीड़ित परिजन को सांत्वना देते हुए घटना की कड़ी निंदा की है. साथ हीं पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने दावा किया है कि मुख्य आरोपी आशीष चौधरी को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ें-LakhiSarai shoot out: एक ही परिवार के 6 लोगों के गोलीकांड ने…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news