Jansuraj National President : बिहार की राजनीति मे धीरे धीरे अपनी पैठ बना रहे जनसुराज पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है.बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को पार्टी ने अपने पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया. जनसुराज ने उदय सिंह को अपनी पार्टी का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. जन सुराज ने जब से उदय सिंह का चयन किया है, उनके बारे में लोग जानने के लिए उत्सुक हैं. तो आइये बताते हैं कौन हैं उदय सिंह जिसे जन सुराज ने अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है .

Jansuraj National President : कौन हैं उदय सिंह?
पूर्णिया के पूर्व सांसद रह चुके उदय सिंह को जन सुराज पार्टी ने अपना पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया हैं. प्रशांत किशोर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को घोषणा करते हुए कहा कि 150 सदस्यों की सहमति के बाद सर्वसम्मति से उदय सिंह के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. उदय सिंह पूर्णिया के रसूख वाले राजनेता माने जाते हैं.इनके परिवार की राजनीति में गहरी पैठ मानी रही है. 2004 और 2009 में उदय सिंह खुद लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और भारी मतों से विजयी भी हुए. 2014 में भाजपा की लहर के बावजूद चुनाव हार गये.
2019 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये. 2014 के बाद से फिर लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके. 2024 में इन्होने निर्दलीय पप्पू यादव का समर्थन किया और पप्पू यादव भारी मतों से पूर्णिया के सांसद बने.
उदय सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि
उदय सिंह के पिता टीपी सिंह नौकरशाह रह चुके हैं, वहीं मां माधुरी सिंह दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद रह चुकी हैं. इनके बड़े भाई एनके सिंह भी रिटायर्ड IAS अधिकारी रह चुके हैं. एनके सिंह जेडीयू से राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं. 2017 में मोदी सरकार ने एनके सिंह को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया था.
उदय सिंह की बड़ी बहन श्यामा सिंह खुद एक IPS अफसर रह चुकी हैं, इनके पति निखिल कुमार भी आईपीएस रहने के साथ साथ कांग्रेस के एमपी रह चुक हैं. निखिल कुमार औरंगाबाद से सांसद रहे . निखिल कुमार के पिता 7 बार औरंगाबाद से सांसद चुने गए थे. उदय सिंह की दो बहने राधा सिंह और कृष्णा सिंह भी IAS अधिकारी रही हैं.देखा याजे तो उदय सिंह के पास बिहार की राजनीति और नौकरशाही दोनों की तगड़ी पकड़ है.