दिल्ली कहते है कि न कि जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई. ठीक यही कहावत दिल्ली में चरितार्थ हुई है. घटना 29-30 जून की रात की है जब साहिल नाम का एक युवक अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड की बॉयफ्रेंड पर झगड़े के बाद हथौड़े से हमला कर दिया. हथौड़े से चोट लगने की वजह से डिंपी नाम का बेहोश होकर युवक गिर पड़ा.साहिल को लगा की डिंपी की मौत हो गई है , इसलिए वो कार से डिंपी की बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए निकल पडा.
द्वारिका सेक्टर तीन में हुआ एक्सीडेंट
साहिल जब डिंपी को मरा समझकर उसे ठिकाने लगने जा रहा था तभी द्वारका के sector-3 इलाके में गुजरते हुए उशकी कार वहां बाहर खड़ी एक गाड़ी से वह टकरा गयी. गाड़ी की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां तुरंत जमा हो गये. लोगों ने देखा एक शख्स कार से निकल कर भाग रहा है. लोगो ने उस शख्स को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को फोन कर दिया.
पुलिस के आने पर हुआ मामले का खुलासा
मौक पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि साहिल की कार में एक शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है. पूछताछ पर पूरा मामला खुला. पुलिस ने तत्काल डिंपी को अस्पताल में भर्ती कराया और इस तरह से उसकी जान बच गई.फिलहाल उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें :-
Bihar Crime: सीओ के घर में घुसकर बदमाश ने मारा चाकू ,सीओ गंभीर…
साहिल ने पुलिस को दिया बयान
पुलिस ने जब साहिल से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों साथ कार में मौजूद थे और अचानक गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और फिर साहिल ने हथौड़े से डिंपी को मार दिया . जब डिंपी बेहोश हो गया तो साहिल को लगा कि डिंपी की मौत हो गई है और वह बॉडी ठिकाने लगाने ले जा रहा था जब उसकी कार का एक्सीडेंट हो गया.पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया

