Tuesday, June 24, 2025

पाकिस्तान में एक और आतंकी उतरा मौत के घाट, मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर अब्दुल अजीज एसार

- Advertisement -

Jaish Terrorist Suspicious Death :  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह से पाकिस्तान को बेनकाब  किया है, उसका असर अब दिखाई भी दे रहा है. आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान से अब आये दिन किसी ना किसी आतंकी के खात्मे की खबर आ रही है. इसी कड़ी में ताजा नाम है – जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख कमांडर अब्दुल अजीज एसार का. कमांडर अब्दुल अजीज एसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहस्यमयी परिस्थितियों में मरा हुआ पाया गया.  कमांडर अब्दुल अजीज एसार भारत के खिलाफ आतंक फैलाने वालों में सबसे अधिक उग्र पाकिस्तानी टेररिस्ट के तौर पर जाना जाता था. वो अपने भाषणों के जरिये लोगों और जेहादियों के बीच भारत के लिए नफरत भरने में माहिर था.

Jaish Terrorist Suspicious Death:मौत पर पड़ा हुआ है पर्दा 

कमांडर अब्दुल अजीज एसार की मौत कैसे हुए, इसे लेकर कोई कुछ बता नहीं रहा है लेकिन उसका अंतिम संस्कार  3 जून को पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहाबलपुर में किया गया.

कमांडर अब्दुल अजीज एसार के बारे में ये कहा जाता था कि वो ‘गजवा ए हिन्द’ के जरिए भड़काऊ भाषणों से नौजवानों को भारत के खिलाफ जेहाद के लिए उकसाता था. उसके भाषण अक्सर जैश ए मोहम्मद के सोशल मीडिया चैनल पर प्रसारित होते थे और वायरल किये जाते थे.

ऑपरेशन सिंदूर से भड़का हुआ था अब्दुल अजीज

बताया जाता है कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुस कर जिस तरह से बहाबलपुर में आतंकियों के गढ़ को ध्वस्त कर दिया , मसदू अजहर के खानदान के 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, इससे वो काफी नाराज था . ऑपरेशन सिंदूर और भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा था. भारत विरोधी ये आंतकी अपने अंजाम तक पहुंच चुका है लेकिन अभी ये साफ नहीं है कि इसे इस अंजाम तक किसने पहुचाया .पाकिस्तान पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news