Friday, October 24, 2025

नई संसद भवन के उद्घाटन पर कांग्रेस ने आज के दिन को पंडित नेहरु के अंतिम संस्कार और सावरकर के जन्मदिन से जोड़ा, रेसलर्स के साथ पुलिस की झड़प

- Advertisement -

दिल्ली:  नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार विरोध जता रहा है. आरजेडी , जेडीयू के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी विरोध में  एक ट्वीट  किया है. ये ट्वीट कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीटर हैंडिल से किया है. जयराम रमेश ने संसद भवन के उद्घाटन के लिए आज का दिन चुने जाने पर कहा कि आज ही के दिन 1964 में  देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु का अंतिम संस्कार किया गया था. पंडित नेहरु जिन्होंने देश में संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सबसे अधिक काम किया .

वहीं आज के दिन वीरसावरकर की जन्मदिन है. सावरकर जिसकी विचारधारा ने ऐसा माहौल बनाया जो महैत्मा गांधी की हत्या का कारण बना . उनका जन्म 1883 में हुआ था.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद भन के उद्गाटन से देश की राष्ट्रपति को दूर रखने पर कह कि राष्ट्रपति, जो इस पद पर बैठने वाली पहली आदिवासी हैं, उन्हें अपने संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने नहीं दिया जा रहा है.उन्हें 2023 में नए संसद भवन के उद्घाटन की इजाज़त नहीं दी गई.

ये भी पढ़े : –

#संसद भवन के अंदर पूजा पाठ #संसद के बाहर विरोध के लिए…

कांग्रेस  समेत तमाम विपक्षी पार्टियों की मांग थी कि नई संसद भवन को उद्घाटन महामहीम राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के हाथों होना चाहिये.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी की तुलना तनाशाह से करते हुए कहा वो एक आत्ममुग्ध तानाशाह  हैं, जिसे संसदीय प्रक्रियाओं से नफरत है , जोससंद मे कम ही आते है या उपस्थित रहते हैं., वो 2023 में संसद भन का उद्घाटन कर रहे हैं

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लंबे चौड़े ट्टीव में लिखा  है कि  तथ्यों को Distorians द्वारा तोड़-मरोड़ कर पेश करना और मीडिया का ढोल पीटना 2023 में गिरावट का सबसे नीचला स्तर है.

राजनीतिक दलो के विरोध के बीच जंतर मंतर पर पिछले एक महीने से विरोध पर बैठी ओलंपिक पदक विजेता महिला रेसलर्स भी संसद भवन के पास पहुंच गई है. संसद भवन तक जाने से उन्हें रोकने के लिए स्पेशल फोर्स लगाई गई है. इन खिलाड़ियो के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल ओलंपिक पदत विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि उन्हें रोकन ेके लिए सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news