जहानाबाद : जहानाबाद Jahanbad Crime जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक जमीन का सर्वे करने वाले सरकारी कार्यालय में सकुराबाद थाना क्षेत्र के खैरूचक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पिस्तौल तानकर सभी लोगों को हैरान और परेशान कर दिया. पिस्तौल तानने के बाद कानूनगो कार्यालय में लोगों में अफ़रा तफरी का माहौल हो गया. मामला जहानाबादJahanbad Crime जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में कानूनगो कार्यालय का बताया जा रहा है.
बिहार में बहार है.. मामला जहानाबाद के शकूराबाद थानाक्षेत्र के कंसुआ गांव का बताया जा रहा है . दिन दहाड़े सरकारी अफसर को धमकाने पिस्तौल कर पहुंचा ग्रामीण ..#Bihar #BiharNews #CrimeNews pic.twitter.com/sVJJIxPfBE
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 19, 2023
Jahanbad Crime अधिकारी ने नाम पूछा तो तान दी पिस्तौल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जमीन विवाद को सुलझाने आये व्यक्ति ने कानूनगो पदाधिकारी पर सरकारी कार्यालय में ही पिस्तौल तान दिया. जिसके बाद कानूनगो कार्यालय में मचा अफरा-तफरी मच गयी. पिस्तौल निकाल कर धमकाने वाला व्यक्ति शकूराबाद थाना क्षेत्र के खैरुचक गांव का निवासी बताया जा रहा है .Jahanbad Crime घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय शकूराबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
सरकारी अधिकारी की गलती बस इतनी थी कि उसने व्यक्ति से उसका नाम पूछ लिया #Bihar #BiharNews #BiharPolice #BiharModel #crime https://t.co/dPhGDS31Yp pic.twitter.com/L4tcYy6G2e
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 19, 2023
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही मिली . एसपी दीपक रंजन ने बताया कि हमने तत्काल स्थानीय थानाध्यक्ष सकुराबाद को निर्देश दिया है कि वीडियो की पुष्टि करते हुए जो भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उस व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. सरकारी अफसर पर इस तरह से पिस्तौल तान कर डराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजें.
बिहार में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल
बिहार में कानून व्यवस्था की बात करने वाली सरकार और सरकारी व्यवस्था के लिए इस तरह की घटना एक अलार्म है जो ये बताती है कि किस तरह से बिहार में खुलेआम आपराधिक मानसिकता वाले लोग घूम रहे हैं और तांडव मचा रहे हैं. वहीं सूबे के सीएम नीतीश कुमार सवाल पूछने वालों से पूछते है कि अपराध कहां है?