मंगलवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के बाद जफ़र एक्सप्रेस Jaffar Express के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पेशावर जा रही इस ट्रेन के कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं और घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है.
यह ताज़ा विस्फोट बलूचिस्तान प्रांत में इसी ट्रेन के छह डिब्बों के पटरी से उतरने के कुछ हफ़्ते बाद हुआ है. ताज़ा विस्फोट सिंध के शिकारपुर ज़िले में सुल्तान कोट के पास सोमरवाह के पास हुआ.
#Alert
Once again, the Jaffar Express train was targeted with explosives near Sultan Kot in Shikarpur district, Sindh, Pakistan, resulting in five coaches derailing. According to initial reports, several people have been injured.” https://t.co/MqAnMcN6v7 pic.twitter.com/sv2KQekKzG— نقطةNUQTA (@NUQTA31) October 7, 2025
बलूच आर्मी ने ली Jaffar Express पर हमले की जिम्मेदारी
जाफर एक्सप्रेस पर हमले की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली है. बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने एक नोट जारी कर कहा, ”आज बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स के फ्रीडम फाइडर्स ने सुल्तान कोट में जाफर एक्सप्रेस को आईईडी धमाके से निशाना बनाया. ट्रेन पर उस वक्त हमला किया गया जब उसमें पाकिस्तान के जवान सवार थे. धमाके की वजह से कई पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं और कई घायल भी हुए हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी इस हमले की जिम्मेदारी लेती है और भविष्य में ऐसे आजादी के लिए ऐसे और ऑपरेशन को अंजाम देगी.”

पहले भी हुआ है ज़फर एक्सप्रेस पर हमला
यह पहली बार नहीं है जब इस ट्रेन पर हमला हुआ है। क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफ़र एक्सप्रेस पहले भी कई बार निशाना बन चुकी है, और इस साल की शुरुआत में सबसे बुरा हमला हुआ था.
मार्च में, बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकवादियों ने इस ट्रेन का अपहरण कर लिया था, जिसमें 21 यात्री और चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. ट्रेन पर हमला करने वाले सभी 33 आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया था और सैकड़ों यात्रियों को बचा लिया गया था.
लेकिन जाफ़र एक्सप्रेस को निशाना बनाने का सिलसिला यहीं नहीं रुका। ट्रेन पर बार-बार हमले हुए, जून में जैकोबाबाद में हुए एक विस्फोट में चार डिब्बे पटरी से उतर गए, और 10 अगस्त को मस्तुंग में ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कुछ लोग घायल हो गए.
इसके अलावा, अगस्त में भी मंजूरी के लिए भेजे गए एक पायलट इंजन पर गोलीबारी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी बीएलए ने ली थी.
ये भी पढ़ें-सीजेआई पर जूता फेंकने वाले वकील को अपने किये का अफसोस नहीं,कहा सनातन के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं