ललन सिंह के करीबी बिल्डर पर IT की रेड, गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के 31 ठिकानों पर छापेमारी. बिल्डर और जेडीयू नेता गब्बू सिंह के 31 ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. रेड को लेकर जो शुरुआती जानकारी आ रही है. उसके मुताबिक बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के कुल 31 अलग-अलग ठिकानों पर इनकम कार्रवाई जारी है.
बता दें कि गब्बू सिंह जेडीयू के गलियारे में जाना माना नाम है जेडीयू के नेताओं के साथ उनके बेहद करीबी रिश्ते हैं. हालांकि, राजनीतिक तौर पर वह बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं है लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं.