Tuesday, July 8, 2025

IPS मणिलाल पाटीदार भारतीय पुलिस सेवा से बाहर, गृह मंत्रालय ने किया नौकरी से बर्खास्त

- Advertisement -

दिल्ली :  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 2014 बैच के IPS मणिलाल पाटीदार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद मणिलाल पाटीदार को बर्खास्त कर दिया है.

2014 बैच के IPS हैं पाटीदार

मणिलाल पाटीदार 2014 बैच के IPS हैं. यूपी पुलिस की वेबसाइट से भी मणिलाल पाटीदार का नाम हटा दिया गया है . यूपी पुलिस में 2014 बैच के आईपीएस अफसरों की सिविल लिस्ट से मणिलाल पाटीदार का नाम काट दिया गया है. इस वक्त मणिलाल पाटीदार लखनऊ जेल में बंद हैं.

कारोबारी की मौत में आया था IPS का नाम

दरअसल महोबा में खनन व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की आत्महत्या के मामले में मणिलाल पाटीदार पर केस दर्ज हुआ था. उन पर खनन व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी से अवैध वसूली का आरोप लगा था. अवैध वसूल से तंग आकर व्यापारी ने आत्महत्या कर ली थी. बता दें कि महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी अपनी कार में घायल हालत में पाए गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर व्यापारी ने पूछताछ में मणिलाल पाटीदार पर वसूली का आरोप लगाया था. इसके बाद इलाज के दौरान कारोबारी की मौत हो गई थी. कारोबारी की मौत के बाद जांच का जिम्मा विजिलेंस विभाग को सौंपा गया था. जांच शुरू होते ही मणिलाल पाटीदार को निलंबित कर दिया गया था लेकिन इससे पहले की पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाती वो फरार हो गया था.

विजिलेंस ने चार्जशीट फाइल की थी

इस मामले में विजिलेंस जांच में भी वसूली का खेल सामने आया था. इसके मामले में नाम आने के बाद मणिलाल पाटीदार  फरार हो गए थे. लाख कोशिश के बाद भी पुलिस उन्हें नहीं ढ़ूंढ़ पाई थी. बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस ने मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख का इनाम घोषित कर दिया था. बाद में उत्तर प्रदेश की विजिलेंस विंग ने मणिलाल पाटीदार के खिलाफ दर्ज केस में चार्जशीट भी दाखिल की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news