IPL 2024: जैसा की सभी लोग जानते हैं कि लोकसभा चुनाव की तारीख आ चुकी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने इस साल देश में होने वाले लोकसभा चनाव की वजह से IPL 2024 के आधे शेड्यूल की ही अनाउंसमेंट की थी. BCCI लोकसभा चुनाव की तारीख का इंतज़ार कर रहा था, ताकि वह देश में ही IPL के 17वें सीजन का आयोजन कर सकें.
BCCI ने IPL के आधे शेड्यूल को ही किया था जारी
इसी बीच कुछ ख़बरें सामने आई थी उनके मुताबिक बताया गया था कि IPL 2024 का आधा सीजन UAE में आयोजित किया जा सकता है. लेकिन जैसे ही 17 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ तो BCCI ने इन सभी परेशानियों को हल कर दिया. जय शाह ने कन्फर्म किया है कि इस साल भी आईपीएल का पूरे सीजन भारत में ही खेला जाएंगा.
भारत में खेला जाएगा IPL 2024
आपको बता दें कि यह दूसरी बार है जब BCCI लोकसभा चुनावों के बीच आईपीएल के पूरे सीजन का आयोजन देश में किया जाएगा. 2019 में इससे पहले बोर्ड ने ऐसा किया था. वहीं 2014 में आधा सीजन भारत और आधा UAE में हुआ था और 2009 में यह लीग साउथ अफ्रीका में खेली गई थी. जय शाह ने बताया कि ‘पूरा IPL भारत में ही होगा, BCCI का पूरे शेड्यूल पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे पब्लिक्ल किया जाएगा’.
लोकसभा चुनाव साथ चरणों में किए जाएंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और वोटों की गिनती 4 जून तक होगी. BCCI को 2019 के आम चुनाव के दैरान भी इस तरह की स्थित का सामना करना पड़ा था लेकिन बोर्ड ने IPL को भारत में ही आयोजित किया गया था. लोकसभा चुनाव आने के बाद BCCI जल्द ही पूरे शेड्यूल का ऐलान कर देगी.