Wednesday, August 6, 2025

भारत की Blind Women Cricket Team ने किया कमाल,फाइनल में इंग्लैंड टीम के साथ करेंगी दो-दो हाथ

- Advertisement -

बर्मिंघम  भारत की दृष्टीबाधित (Blind Women Cricket ) महिला क्रिकेट टीम अंतराष्ट्रीय नेत्रहीन विश्व खेलों के महासंघ (IBSA) में पहुंचने  वाली पहली टीम बन गई है. भारतीय टीम ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

भारत की नेत्रहीन  महिला टीम ने  अपना पहला मैच अस्ट्रेलिया के साथ 20 अगस्त को खेला  और 8 विकेट से मैच जीता. अगला मैच इंग्लैंड के साथ हुआ इसमें भी भारतीय टीम ने इंगलैंड को 185 रनों से हराया. फिर अगले मैच में अस्ट्रेलिया को 163 रन से हराया. अब फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से की टीम से होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news