लास वेगस (अमेरिका): 63 देशो की सुंदरियो के बीच जब सरगम कौशल (SARGAM KOUSHAL) के नाम की घोषणा हुई तो सारा देश गौरवान्वित हुआ और सरगम स्टेज पर ही रो पड़ी. आखिर हो भी क्यों नहीं,आखिरकार 21 साल बाद विश्वपटल पर अपने सौंदर्य और इंटेलिजेंस से देश के नाम को चार चांद लगाने का मौक मिला था. सरगम कौशल ने सौंदर्य के क्षेत्र में 21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड प्रतियोगिता जीत कर भारत का परचम विश्व स्तर पर उंचा किया है.
21 साल बाद भारतीय ने जीता मिसेज वर्ल्ड-2022 का खिताब
Mrs world 2022: मिसेज इंडिया 2021 विनर सरगम कौशल (sargam koushal) ने साल 2022 का मिसेज वर्ल्ड का खिचाब जीत लिया है . इस प्रतियोगिता में 63 सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए जम्मू की सरगम कौशल ने 21 साल बाद एक बार फिर से सौदर्य के क्षेत्र में देश का परचम बुलंद किया है. इससे पहले 2001 में अतिदि गोवित्रकर ने जीता था खिताब.
कौन है सरगम कौशल जिसने शादी के बाद जीता ब्यूटी पेजेंट
32 साल की सरगम कौशल जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं. पेशे से एक शिक्षिका औऱ पार्ट टाइम मॉडलिंग का काम करती हैं. सरगम अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. सरगम कौशल की शादी 2018 में हुई. इनके पति भारतीय नौसेना में हैं. शादी के बाद भी सरगम पर ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने का जूनून सवार था और अपने जूनून को पूरा करने के लिए सरगम ने मिसेज वर्ल्ड पेजेंट मे हिस्सा लिया . मिसेज वर्ल्ड जाने से पहले सरगम ने भारत में भी ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और जीत का परचम लहराया. भारत में मिली जीत से उत्साहित सरगम कौशल अमेरिका के लास वेगास पहुंची और मिसेज वर्ल्ड 2022 में हिस्सा लिया.
लास वेगास में भारत की शान को मिसेज वर्ल्ड 2022 ने लगाया चार चांद
अमेरिका के लास वेगास में आयोजित इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने हिस्सा लिया. सरगम ने जब फाइनल राउंड में जीत हासिल की तो इमोशल हो गई.सोशल मीडिया पर सरगम का वीडियो वायरल है जिसमें जीत के बाद रोती हुई नजर आई है.सरगम को जीत के बाद बॉलीवुड और कई सेलिब्रेटीज से बधाईयां मिल रही है.पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रकर ने सरगम को एक बार फिर से ताज भारत लाने के लिए बधाई दी है.2001 में बॉलीबुड अभिनेत्री और मॉडल अदिति गोवित्रकर ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीता था.
21 साल बाद भारतीय ने जीता मिसेज वर्ल्ड का खिताब, सरगम कौशल बनी मिसेज वर्ड 2022#SargamKoushal pic.twitter.com/zwWeCCVrXc
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 18, 2022