Wednesday, October 15, 2025

वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा,टीम में हुए कई बदवाव

- Advertisement -

IND vs WI Series :  भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज अगले महीने खेली जायेगी. मैच खेलने वेस्टइंडीज टीम भारत आयेगी. भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज का एक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे होगा वहीं दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.

 IND vs WI Series  केलिए भारतीय टीम का ऐलान 

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम के नाम का ऐलान कर दिया है.

कप्तान -शुभमन गिल, उप कप्तान रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.

 टीम में फेरबदल 

इस सीरीज के लिए जहां शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है,वहीं रविंद्र जडेजा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम में देवदत्त पड‍िक्कल की वापसी हुई है,वहीं करुण नायर को बाहर कर दिया गया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में  शुरु होगा, वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरु होगा.

भारतीय टीम में कई बदलाव किये गये हैं. करुण नायर को लेकर पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि उन्हें आने वाले सीरीज में शायद मौका ना मिले, क्योंकि पिछले इंग्लैंड सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है वहीं देवदत्त पड‍िक्कल को भी टीम जगह मिल गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news