मेलबर्न
भारतीय तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 33वां जन्मदिन टीम इंडिया के साथ मेलबर्न में मनाया.
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी-20 टूर्नामेंट के लिए अस्ट्रेलिया में हैं और रविवार को जिम्बाबे की टीम के साथ सुपर-12 के लिए मैच खेलना है.
दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली आज 5 नवंबर को अपना 33 जन्मदिन माना रहे हैं. इस साल एक खास बात और हुई कि टीम इंडिया के मेंटल हेल्थ कोच पैडी ऑप्टन का जन्मदिन भी 5 नवंबर को ही होता है. इसलिए टीम इंडिया ने मेलबर्न में एक साथ दोनों का जन्मदिन मनाया.
बीबीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडिल से वीडियो जारी किया है जिसमें विराट कोहली और पैडी आप्टन एक दूसरे को केक खिलाते नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम इस समय जोर शोर से अपने अगले मुकाबले के लिए तैयारी मे जुटी है. 6 नवबर यानी रविवार को भारत का जिम्बावे के साथ अहम मुकाबला है.T-20 विश्वकप के सुपर 12 राउंट के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण है. रोहित शर्मा की कप्तानी ने भारतीय टीम अगर इस मुकाबलेक क अपने नाम कर लेती है तो भारत को सेमिफइनल का टिकट मिल जयेगा .अगर जिम्बाबे जीतता है तो बारत क ले मुक्लि खड़ी हो सकती है.
मेलबर्न के इसी मैदान पर 23 अक्टूबर, दीवाली वाले दिन विराट कोहली ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से पाकिस्तान का खिलाफ मैच जीता था. अब 6 तारीख को होने वाले अहम मुकाबले में भी भारतीय क्रिकेट प्रमियों को जीत की उम्मीद है.टीम इंडिया पिलाहल ग्रुप में 6 अंको के साथ टॉप पर है और साउथ अफ्रीका 5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है

