India vs England 1st T20I : भारत और इग्लैंड के बीच हो रहे टी 20 टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला गया. अपने होम ग्राउंड पर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत ने 5 मैंचों की सीरीज में पहला मैच शानदार तरीके से जीत लिया है. भारत ने इंग्लैंड से पहला मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है.
(सौजन्य BCCI X )
4⃣, 4⃣, 6⃣, 4⃣, 4⃣
Dial S for Stunning, Dial S for Sanju Samson 🔥 🔥
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F6Ras6wYeb
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
India vs England 1st T20I : सूर्यकुमार की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन
भारत ने पहले टी 20 मैच के लिए सूर्य कुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया. कप्तान सूर्य कुमार की कप्तानी में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने भारत को 133 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत की टीम ने केवल 12.5 ओवर में ही चेज कर लिया. भारत को ये शानदार जीत दिलाने में बाकी खिलाडियों के साथ साथ अभिषेक शर्मा , अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती का बड़ा योगदान रहा.
लोगों ने वरुण चक्रवर्ती की शामदार गेंदबाजी के देखते हुए उन्हे एक नया नाम दिया है, ‘मिस्ट्री स्पिनर’. मिस्ट्री स्पीनर वरूण चक्रवर्ती ने केवल 23 रन देकर तीन विकेट लिये वहीं अभिषेक शर्मा ने 79 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया.
Abhishek in his element! 💯💥pic.twitter.com/PLChLwsaW4
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 22, 2025
जोश बटलर की अर्द्धशतकीय पारी भी गई बेकार
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआत में ही कई बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. कप्तान जोश बटलर ने पारी संभालन की कोशिश की. बटलर ने 68 रन बनाये लेकिन टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं पायी और निर्धारित 20 ओवर में 132 रन के स्कोर पर सिमट गई. कप्तान जोश बटलर के अलावाल केवल दो अन्य बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये.
वहीं जवाबी पारी खेलते हुए अभिषेक वर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने तेज शुरूआत करते हुए पहले विकेट की साझेदारी में 41 रन बनाये. संजू सैमसन ने 20 गेंदों में चार चौके और एक छक्का जड़ा.
जोफ्रा आर्चर ने लिये दो विकेट
तोबड़तोड बल्ला चला रहे संजू सैमसन को जोफ्रा आर्चर ने कैट आउट कराया .उंची उठती गेंद को मारने के चक्कर में बॉल को ऊंचा उठा दिया और बॉल सीधे बांउड्री पर खड़े गुस एटकिन्सन तक पहुंची, जहां मौके को ना गंवाते हुए उन्होंने कैप लपक लिया. कप्तान सूर्य कुमार यादव भी पांचवे ओवर में ही पवेलियन लौट गये. सूर्य कुमार यादव जोफ्रा आर्चर की लेग कटर बॉल को हुक करने के चक्कर में विकेटकीपर फिल सॉल्ट को कैच पकड़ा बैठे.
अभिषेक शर्मा ने दिखाया आक्रमक अंदाज
पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद अभिषेक ने ताबडड़तोड़ बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में आठ छक्के और पांच चौके जड़ दिये और इसके साथ ही ये मैच इंग्लैंड से मैच छीन लिया. अभिषेक ने 200 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तिलक वर्मा (19 नॉट आउट ) के साथ 84 रन की साझेदारी की.
अर्शदीप सिंह ने भी रचा इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच में ही अर्शदीप ने दो विकेट झटकर इतिहास रच दिया. भारत के लिए कोलकाता का ईडन गार्डन काफी लकी रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस मैदान पर कुल 9 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 7 जीते और एक हारे हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.