Wednesday, July 2, 2025

World Economic Forum के चीफ बोर्गे ब्रेंडे का बयान, 10 साल में भारत 10 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन सकता है

- Advertisement -

दावोस: विश्व आर्थिक मंच यानी की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम World Economic Forum की सालाना बैठक सोमवार से स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हुई.ये बैठक 19 जनवरी तक चलेगी. दावोस की इस बैठक में भारत से 3 मंत्री और 3 मुख्यमंत्री शिरकत कर रहे हैं.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में वर्ल्ड बैंक के ग्रुप प्रेसिडेंट अजय बंगा,अमिरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिनकेन, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, स्टैंडर्ड चार्टर्ड के सीईओ बिल विंटर्स समेत दुनियाभर के 60 देशों से नेता और कंपनियों के सीइओ शामिल हो रहे हैं.

World Economic Forum तेजी से बढ़ रही है भारत की  अर्थव्यवस्था – चीफ बोर्गे ब्रेंडे

युद्ध और संकटों से बिखरती इस दुनिया को ध्यान में रखते हुए इस बैठक की थीम रिबिल्डिंग ट्रस्ट यानी की विश्वास का पुनर्निर्माण रखी गई है.वहीं वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के चीफ बोर्गे ब्रेंडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा की भारत की अर्थव्यवस्था में वर्तमान में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है.इस वृद्धि से शायद एक दशक में भारत 10 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है.उन्होंने भारत के विकास की कहानी की तुलना एक स्नोबॉल यानी के बर्फ के गोले से की.बोर्ग़े ने कहा स्नोबॉल जिसे एक बार धक्का दिए जाने पर ये पहले से बड़ी होती जाती है. उीस तरह से उम्मीद है कि सुधारों के साथ चीजें जारी रहेंगी.दुनिया मे शांति रहेगी और कोई लड़ाई नहीं रहेगी.

भारत की अर्थव्यवस्था के लिए साल 2023 अच्छा रहा

बोर्गे से आने वाले दिनों में भारत के विकास के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा,अब भारत के लिए जो काम कर रहा है.वह उन क्षेत्रों में स्थित है,जहां मांग अन्य क्षेत्रों की तुलना में तेजी से बढ़ती है.भारत इसका लाभ उठा रहा है.भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 2023 का साल बहुत अच्छा रहा.साल 2023 में भारत की GDP 3.73 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई तो प्रति व्यक्ति GDP 2610 डॉलर हो गई.इसी साल भारत की अनुमानित विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है.जबकि दुनिया की औसत विकास दर केवल 2.9 प्रतिशत रही थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news