Saturday, August 30, 2025

सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति पद के लिए बने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, जानिये कौन हैं सुदर्शन रेड्डी ?

- Advertisement -

India block VP Candidate : 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन ने भी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस और गोवा के पूर्व लोकायुक्त जस्टिस (रि) बी.सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है.रि.जस्टिस रेड्डी का मुकाबला एनडीए को उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा.  इन दो नामों ने अगले उपराष्ट्रपति के पद के चुनाव को बेहद रोमांचक और प्रतिष्ठापूर्ण मुकाबला बना दिया है.

India block VP Candidate : कौन हैं बी.सुदर्शन रेड्डी ?

पूर्व जस्टिस बी.सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्रप्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के आकुला मायलारम गांव में 8 जुलाई 1946 को एक किसान परिवार में हुआ.उन्होंने 1971 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से लॉ की पढाई की और फिर हैदराबाद में सिनियर एडवोकेट के.प्रताप रेड्डी के मार्गदर्शन में सिविल और कांस्टीट्यूशनल मामलोंमें प्रैक्टिस शुरू की. 8 अगस्त 1988 को वे आंध्रहाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर नियुक्त किये गये. इसके बाद केंद्र सरकार के लिए एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल बने.

1991 में आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के जज बने और बाद में जज के तौर पर सुप्रीम कोर्ट आये.

सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद गोवा को सबसे पहले लोकायुक्त बनाये गये. यहां इनकी छवि एक सख्त और साफ सुथरे ईमानदार छवि वाले अधिकारी की रही. भ्रष्टाचार कई मामलों की उन्होंने बिना दबाव पारदर्शिता से पैरवी की.

 इंडिया गठबंधन ने क्यों बनाया पूर्व जस्टिस रेड्डी को अपना उम्मीदवार

पूर्व जस्टिस रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाकर इंडिया गठबंधन ने यही संदेश देने की कोशिश की है कि वो संविधान, न्यायपालिका और पारदर्शिता के पक्षधर हैं और ऐसे चेहरे को अपना प्रतिनिधि बना रहे हैं, जिनकी खास पहचान है.विपक्षी गठबंधन का मानना है कि जस्टिस रेड्डी की साफ-सुथरी छवि और न्यायपालिका का अनुभव उन्हें उपराष्ट्रपति जैसे उच्च संवैधानिक पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार बनाता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news