IND vs SA 2nd Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आज दूसरा मैच IND vs SA 2nd Test Match खेला जा रहा है. सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन मियां भाई ने कप्तान डीन एल्गर के इस फैसले को गलत साबित कर दिया.
IND vs SA 2nd Test Match: मियां भाई ने 15 रन देकर 6 विकेट झटके
मियां भाई के नाम से मशहूर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने अफ्रीकी टीम को जरा भी संभलने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक 6 विकेट झटक लिया.
Double breakthrough for #TeamIndia!@mdsirajofficial is breathing 🔥 this morning & bags a -fer in just his 8th over!
A sensational spell leaves #SouthAfrica reeling!
Tune in to #SAvIND 2nd Test
LIVE NOW | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/hpzR8g9wLH— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2024
मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने इस दौरान एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन को चलता किया. इसके बाद अफ्रीकी टीम पूरी पारी में 55 रनों पर ढेर हो गई.
भारत के खिलाफ अफ्रीकी टीम का शर्मनाक स्कोर
टेस्ट इतिहास में अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ यह सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले साल 2015 में अफ्रीका ने भारत टीम के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब नागपुर टेस्ट में टीम 79 रनों पर ढेर हो गई थी.
Innings Break!
A stupendous outing for our bowlers in the first innings as South Africa are all out for 55 runs in the first session of the 2nd Test.
This is the lowest Test score by an opposition against India.
Scorecard – https://t.co/j9tTnGLuBP #SAvIND pic.twitter.com/86iHajl5Yu
— BCCI (@BCCI) January 3, 2024
इस सीरीज के मैचों में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम के 7 विकेट झटके थे. वहीं, इससे पहले मेजबान अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दिसंबर 2006 में सबसे छोटा स्कोर बनाया था. तब अफ्रीकी टीम जोहानेसबर्ग में 84 रनों पर सिमट गई थी.
केपटाउन टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Indian Team: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार.
South African Team: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.