Thursday, April 24, 2025

IP University के कार्यक्रम में सीएम की हूटिंग कर रहे लोगों को आतिशी ने कही एक बात- शांत हो गये लोग

दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सीएम केजरीवाल के कार्यक्रम में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सीएम के भाषण के दौरान कुछ बीजेपी समर्थक मोदी मोदी के नारे लगाने लगे. दरअसल आज गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (GGSIPU) के इस्ट दिल्ली कैंपस का उद्घाटन कार्यक्रम था. कैंपस का उद्घाटन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक साथ किया. हलांकि ऐसे मौके इन दिनों कम ही देखने को मिलते हैं ,जब दिल्ली सीएम और एलजी एक साथ एक मंच पर मौजूद हों.

सीएम केजरीवाल के संबोधन के दौरान मोदी मोदी के नारे

कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद जैसे ही सीएम केजरीवाल ने बोलना शुरु किया,पीछे से मोदी मोदी के नारे सुनाई देने लगे.इस पर सीएम ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि पांच मिनट मुझे बोल लेने दीजिये फिर कर लीजियेगा.सीएम केजरीवाल ने हूटिंग करने वालों से कहा कि अगर आप लोगों को मेरा इडिया पसंद ना आये तो ठीक है, लेकिन मुझे 5 मिनट बोल लेने दीजिये. अगर आप ऐसे करेंगे तो हम लोग बात कैसे करेंगे. सीएम ने ये भी कहा कि देश मे लोकतंत्र है, सबको बोलने का आधिकार है, मैं जो बात कह रहा हूं अगर आपको पसंद ना आये तो कोई बात नहीं . इसके बावजूद लोग हंगामा करते रहे. फिर कालेज प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ .

आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस कैंपस सबसे बेस्ट – सीएम

कार्यक्रम के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस कैंपस आर्किटेक्ट और सुविधा के हिसाब से देशभर का सबसे अच्छा कैंपस है. यहां छात्रों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैय्या कराई गई है.

दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कही एक बात और चुप हो गये लोग

सीएम अरविंद केजरीवाल के भाषण के दौरान लगातार लोग हूटिंग करते रहे. इस बीच उन्हें बार बार टोका गया लेकिन मोदी मोदी के नारे लगते रहे. फिर मंच संभाला दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने. आतिशी ने केवल क लाइन कही –इसीलिए शिक्षा जरुरी है…. ये कहना था  औऱ वहां शांति  छा गई. दरअसल शिक्षा मंत्री आतिशी ने लोगों से ये कहा कि अगर लोग शिक्षित होते हैं तो इस तरह की हरकत नहीं करते हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news