Monday, January 26, 2026

Adipurush : फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध जारी,अब छत्तीसगढ़ में फिल्म को बैन करने की मांग

सूरजपुर (छत्तीसगढ़) फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर चौतरफा विरोध जारी है. फिल्म (Adipurush) रिलीज के बाद से ही अपने डॉयलॉग और सीन्स को लेकर विवादों में घिरी हुई है.

adipurush

 

फिल्म को लेकर प्रदेशों में राजनीति गर्म

सोशल मीडिया पर तो इस फिल्म की जम कर आलोचना हो ही रही है, सिनेमाघरों में भी फिल्म का बुरा हाल है. सोशल मीडिया के माध्यम से जहां लोग इस फिल्म की आलोचना करते नजर आ रहे हैं, वही इस फिल्म को लेकर प्रदेशों में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है. केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फिल्म को बैन करने की मांग की है. रेणुका सिंह ने ट्वीट करते अपनी मांग रखी है. रेणुका सिंह ने कहा कि इस फ़िल्म से करोड़ो लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं .

renuka singh
renuka singh

रेणुका सिंह ने कहा ननिहाल में श्रीराम का अपमान

रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है. इसलिए यहां इस फिल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए. रेणुका सिंह ने दूसरे प्रदेशों में भी  फ़िल्म पर  प्रतिबंध लगाने की मांग की.

ये भी पढ़िये:-

वंशिका के नए हरियाणवी आइटम सांग ने लगाई आग, जमकर Viral हो…

नेपाल में आदिपुरुष हो चुकी है बैन

आपको बता दें कि  फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आपने डॉयलग्स और सीन्स के कारण भारत से बाहर नेपाल मे बैन की जा चुकी है. भारत में भी फिल्म को लेकर चौतरफा विरोध है. लखनऊ में फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ fir दर्ज कराई गई. विरोध को देखते हुए फिल्म  की टीम ने कुछ संवादों को फिर से लिखने और दृश्यों को फिर से शूट करने की बात कही है.

ये भी पढ़े :-

ADIPURUSH:फिल्म आदि पुरुष की टीम के खिलाफ FIR, फिल्म के डायलॉग और सीन्स पर किया ऐतराज

नेपाल ने 18 जून को ही फिल्म आदिपुरुष पर अपने यहां बैन लगा दिया था. नेपाल के पोखरा और काठमाडु में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगाई गई थी. यहां तक कि पुलिस को ये चेक करने के लिए कहा गया था कि कहीं कोई  थियेटर ये फिल्म दिखा तो नहीं रहा है. दरअसल नेपाल में इस बात को लेकर नाराजगी है कि फिल्म में मां सीता को भारत की बेटी बताया गया है , जबकि सदियो से बात चली आ रही है कि मां सीता का जन्म जनकपुर में हुआ था,जो अब नेपाल का हिस्सा है.

Latest news

Related news