Thursday, April 24, 2025

UCC पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक,बिहार में भी विरोध तेज

लखनऊ में आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. सुबह 10 बजे ऑनलाइन ये बैठक बुलाई गई . बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर बैठक में चर्चा कर रहा है.इस बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य शामिल हुए हैं.बैठक से पहले ही AIMPLB ने अपना एजेडा साफ करते हुए बताया कि इस बैठक में UCC पर बनाए जा रहे ड्राफ्ट चर्चा होगी, वहीं जनता से UCC पर आपत्ति दर्ज कराने की अपील की जायेगी

देश के लिए हितकर नहीं यूसीसी : फैसल रहमानी

बिहार के मुंगेर में भी UCC पर हुई चर्चा हुई. मुंगेर में अमीर-ए शरीयत के एक कार्यक्रम के दौरान बिहार-झारखंड-ओडिशा के अमीर-ए शरीयत सह खानकाह रहमनी के सज्जादानशीं अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) देश के लिए हितकर नहीं है. इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए. सभी आपस में भाइचारा बनाकर रहें. यही देश के लिए जरुरी है. उन्होंने कहा कि केरला की तरह शिक्षा और इंदौर की तरह साफ-सफाई मुंगेर में भी होना चाहिए। तालिम और स्वास्थ्य सही होगा, तभी राज्य और देश बढ़ेगा। उन्होंने सांसद से मुंगेर में शिक्षा और सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने की बात कही.

देश बेहद खराब दौर से गुजुर रहा है-ललन सिंह, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

अमीर-ए शरीयत के ही कार्यक्रम मे पहुंचे जदयू नेता नेता ललन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार देश का महौल खराब करने के लिए इस तरह के प्रस्ताव लेकर आ रही है. ललन सिंह ने कहा कि मुल्क काफी खराब दौड़ से गुजर रहा है। इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। सरकार जनता के हित में काम करती है। केंद्र की सरकार को नौ वर्ष बीत गए हैं, लेकिन एक भी काम धरातल पर नहीं दिख रहा है. केवल देश में सद्भाव को बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने का काम किया गया है. देश महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रही है. युवा पढ़कर लिखकर घर पर बैठे हुए हैं. देश की अर्थ व्यवस्था दिन व दिन दयनीय होती जा रही है. आपसी भाइचारे के साथ ही देश तरक्की करेगा, इसके लिए कानून बनाना चाहिए.

सांसद ललन सिंह ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश का कानून बदलने की कोशिश की जा रही है. संविधान से छेड़छाड़ किया जा रहा है.  यूसीसी का पुरजोर विरोध हो और सभी लोग सतर्क रहें.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news