IIM Kolkata Rape : अभी दो सप्ताह पहले लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ हुई बला’त्कार की घटना का मामला सुलझा भी नहीं था कि अब आईआईएम कोलकाता से एक छात्रा के साथ बला’त्कार का मामला सामने आया है.IIM कोलकाता में पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार को कॉलेज कैंपस के अंदर ब्यॉज हॉस्टल में एक सहपाठी ने उसके साथ बला’त्कार किया. शुक्रवार की देर शाम छात्रा ने हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
IIM Kolkata Rape: दोस्त के बुलाने पर गई थी ब्यॉज हॉस्टल
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि घटना उस समय हुई जब वो अपने परिचित सहपाठी के बुलाने पर हॉस्टल पहुंची थी. छात्रा के मुताबिक आरोपी परमानंद टोप्पाउनवार IIM के सेकेंड इयर का छात्र है.दोनों क्लास में एक दूसरे को जानते थे . दोनों पहले से एक दूसरे से परिचित थे, इसलिए जब आरोपी छात्र ने उसे ब्यॉज हॉस्टल बुलाया तो उसे कोई दिक्कत नहीं हुई. हलांकि जब वो हॉस्टल के मेन इंट्रेस पर पहुंची तो उस एंट्री रजिस्टर में भी साइन नहीं करने दिया. छात्रा ने कहा के चुंकि वो पहले से छात्र को जानती थी, इसलिए उसे कोई शंका नहीं हुई और ‘दोस्त’ पर भरोसा कर अंदर चली गई.
पिज्जा के साथ नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाया
छात्रा के मुताबिक आरोपी छात्र काम का बहाना बनाकर उसे लड़कों के हॉस्टल ले गया, जहां कुछ दोस्तो के साथ उसने पिज्जा खाया और एक पेय पदार्थ पिया. ड्रिंक पीने के कुछ देर बाद ही उसे चक्कर आने लगा और वो अस्थिर महसूस करने लगी.
इस दौरान जब वो वाशरुम जाने की कोशिश कर रही थी, तब आरोपी छात्र ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. जबर्दस्ती रोकने के इरादे से उसने आरोपी को थप्पड़ मार दिया. जैसे ही थप्पड़ मारा तो वो हिंसक हो गया और मारपीट की और कथित तौर पर दुष्कर्म भी किया.
होश आने पर खुद को हॉस्टल के कमरे में पाया
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि थोड़ी देर तक वो अर्ध-बेहोशी की हालत में रही और फिर बेहोश हो गई. जब उसे काफी देर के बाद होश आया तो उसने ब्यॉज हॉस्टल के कमरे में खुद को अकेला पाया. फिर किसी तरह किसी दोस्त से संपर्क करके वहां से बाहर निकली और पुलिस स्टेशन पहुंची.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और धारा 123 (जानबूझकर विष या अन्य हानिकारक पदार्थ के माध्यम से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है.
दो सप्ताह पहले लॉ कॉलेज में हुआ था छात्रा के साथ रेप
शिक्षा और संस्कृति का शहर कोलकाता पिछले कुछ समय से लगातार बलात्कार जैसी घटनाओं के कारण बदनाम हो रहा है. पहले आरजी कार मेडिकल कॉलेज की घटना और पिछले सप्ताह ही लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ रेप की घटना ने कोलकाता को दहला दिया है. ऐसे समय में IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हुई इस तरह की घटना ने एक बार फिर से पूरे माहौल को गर्म दिया है.
हलांकि लॉ कॉलेज की घटना के बाद राज्य सरकार ने सभी शिक्षा संस्थानों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) लागू किया था और सुरक्षा एजेंसियों को इसे बढ़ाने का निर्देश भी दिया था.
घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकार ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है. पीड़िता की मेडिकल जांच हो रही है. डिजिटल फुटेज खंगालन के साथ साथ संस्थान के कर्मचारियों से पूछताछ भी हो रही है. आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं.