धर्मशाला ( हिमाचल प्रदेश) : ICC World Cup 2023 भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. विश्वकप टूर्नामेंट की तालिका में पहले नंबर की टीम बन गई है.CWC2023 के टूर्नामेंट में ये भारत की लगातार पांचवी जीत है.
भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाये. विराट कोहली 48वें ओवर में छक्का मारने की कोशिश करते हुए आउट हो गये. विराट कोहली के शानदार 95 रनों के साथ भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. वहीं टीम की तरफ से विनिंग शॉट रविंद्र जाडेजा ने लगाया.
India की तरफ से किसने कितने रन बनाये
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 40 बॉल में 46 रन बनाये. रोहित शर्मा को फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया.
दूसरे विकेट की साझेदारी में शुभमन गिल ने 31 बॉल में 26 रन बनाये. शुभमन गिल को डेरिल मिशेल की बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन ने बोल्ड किया .
भारत के दो विकेट गिरने का साथ ही मौसम खराब होने के कारण थोड़ी देर के लिए खेल रुका लेकिन थोड़ी देर बाद ही मैच फिर से शुरु हो गया.
UPDATE: The play has been delayed due to inclement weather.
Virat Kohli (7*) & Shreyas Iyer (21*) at the crease as 100 comes up for #TeamIndia 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Ua4oDBM9rn#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/IRiiSkr7OX
— BCCI (@BCCI) October 22, 2023
128 रन की स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रुप में गिरा. श्रेयस अय्यर ने 29 गेंद पर 33 रन बनाये .श्रेयस अय्यर को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया.
भारत का चौथा विकेट 182 रन पर के एल राहुल के रुप में गिरा. केएल राहुल 27 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए
.सूर्य कुमार यादव ने 4 गेंद पर 2 रन बनाये.
फिर मैच के 48वें ओवर में 95 के निजी स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गिरा . लेकिन अब तक मैच जीत की स्थिति में पहुंच चुका था.
New Zealandने India के सामने रखा 274 रन का स्कोर
CWC2023 में अभी तक एक भी मैच ना हारने वाली और अंक तालिका में टॉप पर रही न्यूजीलैंड की टीम ने आज भी पहली इनिंग में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का स्कोर रखा , जिसका पीछा करते हुए भारत ने 48वें ओवर में ही गेम ओवर कर दिया और 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीत कर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया.
पहली इनिंग में न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग खराब रही. ओपनर बैट्समैन डेवॉन कॉनवे जीरो(0) के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गये. दूसरे विकेट के रुप में विल यंग को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया. विल यंग केवल 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट मात्र 19 रन के स्कोर पर गिर गया. न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल ने शतकीय पारी खेली और टीम को संभाला.
पिछले विश्व कप में India vs New Zealand का रिकार्ड
आपको बता दें कि पिछले ICC ODI World Cup में न्यजीलैंड ने भारत को सेमी फाइनल में हरा दिया था.इसलिए इस बार भारत के लिए ये मुकाबला बेहद अहम था. आज के मैच से पहले न्यूजीलैंड अंक तालिका में भारत से उपर था. दोनों टीमों ने अपने अपने 4 चारों मैच जीते थे. दोनो टीमों के लिए ये टूर्नामेंट का पांचवा मैच था. न्यूजलैंड को हरा कर भारत अब अंत तालिका में पहले नंबर की टीम बन गया है.