नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दिल्ली में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. दोपहर दो बजे नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन के रंग भवन से इस अभियान की शुरुआत की जायेगी. इस अभियान के तहत देश के अलग अलग हिस्सों में बीजेपी के कार्यकर्ता अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra )निकालेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह औऱ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर Amrit Kalash Yatra का दिल्ली में शुभारंभ करेंगे.
क्या है Amrit Kalash Yatra ?
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 अगस्त को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी सरकार देश के बहादुर दिलों की उपलब्धियों का जश्न मनायेगी. पीएम ने कहा था कि हमारे देश के शहीद, बहादुर पुरुष और महिलाओं के सम्मान के लिए एक अभियान की शुरुआत की जायेगी. पीएम मोदी की योजना के मुताबिक ही अब देश में अमृत कलश यात्रा की शुरुआत की जा रही है.
मेरी माटी मेरा देश अभियान Amrit Kalash Yatra
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत देश के अलग-अलग कोने की महिलाएं कलशों में मिट्टी और उसके साथ उस जगह का कोई पौधा भी लेकर आयेंगे. बीजेपी की इस योजना के तहत पार्टी के कार्यकर्ता देश के कोने-कोने गांव-गांव तक पहुंचेंगे और सरकार के प्रयासों के बारे में लोगों को जानकारी दे सकेंगे. जानकारी के मुताबिक अमृत कलश यात्रा के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से आई मिट्टी और पौधे को वार मेमोरियल के पास अमृत वाटिका में लगाया जायेगा. ये अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगी.
इस यात्रा के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता देश के तमाम गांवों और ग्राम पंचायतों तक पहुंचेंगे, हलांकि सरकार ने ये यात्रा देश के अमर शहीदों के नाम पर शुरु की है लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश के गांव-गांव तक बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पहुंचने का मौका मिलेगा. बीजेपी इस यात्रा के दौरान छोटे-छोटे गांवो और कस्बों तक में पहुंचकर सरकार की योजनाओं और कार्यकलापों को लेकर संदेश पहुंचा सकती है.